Translate

Thursday, March 15, 2018

चार बच्चों की माँ को लेकर दूधिया रफूचक्कर

आगरा।।  बरहन थाना के  अंतर्गत भैंस का दूध खरीदने वाला दूधिया चार बच्चों की माँ को लेकर फरार हो गया। महिला चार बच्चों की माँ थी। गॉँव नत्था निवासी दूधिया जितेंद्र पुत्र मुकट सिंह यादव अपने गॉँव के पास एक गॉँव में दूध लेने जाता था। वहाँ से एक महिला को 26 फरवरी को लेकर रफूचक्कर हो गया। महिला के पति के काफी तलाशने के बावजूद वापिस नहीं लौटने पर उसके पति ने आरोपी जितेंद्र पुत्र मुकट सिंह व उनके सहयोगी पालू पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी नगला नत्था थाना बरहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्टर :-  राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ आगरा से

No comments: