Translate

Friday, March 9, 2018

पात्र कृषकों का ऋण माफ नही हुआ वो पात्र कृषक 10 मार्च तक पर अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराए

लखीमपुर-खीरी ।।  जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषकों के सतत विकास एवं उन्नयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजनान्र्तगत जिन पात्र कृषकों का ऋण माफ नही हुआ है और जिन पात्र कृषकों ने अब तक अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज नही करायी है। वह 10 मार्च तक ( www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in) पर अपनी शिकायत अभिलेखों यथा केसीसी पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर और  भूमि विवरण से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ जनसुविधा केन्द्रों, लोकवाणी केन्द्र, निजी साइबर कैफे और भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती), बेहजम रोड नहरिया स्थित कार्यालय के माध्यम से दर्ज करा सकते है तथा जो कृषक भाई अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा चुके है, उन्हें पुनः शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता नही है। यहां यह भी अवगत कराना है कि शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: