Translate

Thursday, March 15, 2018

होटल ,ढाबों पर धड़ल्ले से हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल ,प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बेखोफ इस्तेमाल किये जा रहे है घरेलू गैस सिलेंडर होटल ,हलवाई एवं  ढ़ावो पर घरेलू गैस सिलेंडर इनको नही प्रशासन का डर नही है। जी हाँ हलवाइयों की दुकान हो या चाय की दुकान हर जगह होते है घरेलू गैस सिलेंडर इसके बावजूद घरो में सप्लाई के समय 2 से 3 किलो तक गैस कम  गैस एजेंसियों के हॉकरों द्वारा पहुचाई जाती है जिला पूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण इन हॉकरों अथवा अवैध रिफलिंग का कारोबार करने वालो की चांदी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: