फिरोजाबाद ।। जेल में बंद शातिर बदमाश अदालत पेशी से वापस आते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी पुत्र रामगोपाल निवासी पिलुआ जाट थाना फरिहा की तलाश में जुटी । जेल अधीक्षक मो अकरम खान के मुताबिक प्रदीप उर्फ़ लालू वर्ष 2015 से फ़िरोज़ाबाद जिला कारागार में निरुद्ध था ।जो गम्भीर 11 मुकदमो में सजा याफ़्ता था और साथ ही कई अन्य मुकदमे न्यायालयो में विचाराधीन हैं। प्रदीप उर्फ लालू आज जनपद न्यायालय फ़िरोज़ाबाद ने एक मुकदमे की तारीख ए डी जे 8 अपर सत्र न्यायाधीश पर लाया गया था वही वापसी के दौरान पुलिस कर्मी सोबरन सिंह की निगरानी से फरार हुआ।आरोपी बदमाश थाना फरिहा क्षेत्र का रहने वाला है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment