Translate

Friday, March 16, 2018

प्रभू राम के आदर्शों पर चलने से सबका भला होगा- प्रमिला पांडेय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।।  मैथा तहसील के अनूपपुर के सिद्ध कुटी हनुमान मंदिर पर एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा का समापन हो गया ।समापन उपरांत दिन में रामलीला का आयोजन किया गया बाद आरोग्य शिविर लगाया गया। यहां पर कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने पहले फीता काटा बाद मंच से अपने उदबोधन मे भगवान राम के आदर्शों को मानव के लिए वरदान बताया। जिस का अनुकरण करने पर या उनके आदर्शो पर चलने से पूरे समाज का भला होगा। राम की लीलाएं अलौकिक ही नही मनोहारी भी हैं। जिनको बार-बार देखने का मन करता है।आयोजको द्वारा मेयर साहिबा का आगमन पर मालाओ से भव्य स्वागत भी किया गया। पनकी मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास ने रामलीला में आयोजित धनुष भंग में भगवान की आरती उतार कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां पर आरोग्य शिविर भी लगाया गया जिसमें  आयुर्वेदिक ढंग से लोगों का उपचार किया गया।कार्यक्रम में आनंदेश्वर मंदिर के महंत रमेश पुरी,सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुण पुरी,दंडी मठ के उदिता नंद ब्रह्मचारी,वैष्णो शक्तिपीठ के प्रकाशानंद ने भी भाग लिया। पनकी हनुमान मंदिर के महंतकृष्ण दास ने भक्तों को आशीष दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री सहित कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद गृहण किया।

No comments: