Translate

Friday, March 16, 2018

गर्मी शुरू होते ही पशुओं में शुरू होने लगा मुँहपका व खुरपका रोग कई पशुओं की मौत

आगरा।। बरहन के गांव नगला नत्था में इस समय पशुओं के खुरपका व मुंहपका रोग ने दस्तक दे दी है। यहां के गैलेश कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की भैंस की कुछ दिनों पहले इसी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है व  मेरी भी 3 भैंस 2 पडडे(भैंस के बच्चे) काफी दिनों से मुंहपका व खुरपका रोग से ग्रसित हैं। लेकिन पशुपालन विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी का इस गांव में फैली बीमारी की तरफ़ कोई ध्यान नहीं है।इस गांव में फैले मुंहपका व खुरपका रोग की तरफ यदि पशुपालन के अधिकारियों का ध्यान नहीं गया तो कई और पशुओं की मौत हो सकती है

रिपोर्टर :- राकेश यादव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: