Translate

Friday, March 16, 2018

लोकतंत्रसेनानी कल्यानपरिषद के केंद्रीय कार्यालय ओ,सी,आर, लखनऊ मे कार्यकर्ता, सम्मेलन संम्पन्न हुआ

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। लोकतंत्रसेनानी कल्यानपरिषद के केंद्रीय कार्यालय ओ,सी,आर, लखनऊ मे कार्यकर्ता, सम्मेलन संम्पन्न हुआ,12अप्रैल को रामलीला मैदान दिल्ली मे लोकतन्त्र सेनानियो को स्वतंत्रता सेनानियों के समान संबैधानिक दर्जा व प्राइमरी, जूनियर स्कूलों में आपात काल इतिहास की जानकारी दिए जाने की मॉग को लेकर प्रधानमंत्री निवास तक पैदल मार्च किये जाने का निर्माण लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा ने की । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासिचव  चतुर्भुज त्रिपाठी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पी ,के,त्रिपाठी, चन्द्रपाल सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप दुबे,अब्दुल सत्तार अंसारी,राममिलन मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, राम प्रकाश गुप्ता, आदि ने विचार व्यक्त किया। 3 अप्रैल को बाराबंकी में एक विशाल कार्यक्रम करने का निस्चय किया गया ।

No comments: