मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे राजस्व कर्मचारीयो की हिलाहवाली के चलते जनता की समस्यो का नही हो रहा निदाकरण!बताते चले की दिनो दिन राजस्व की शिकायते आलाधिकारीयो तक पहुच रही है फिर भी उन शिकायतोे का निस्तारण उचित रूप से नही किया जा रहा जो की गरीब किसान को कोई राहत मिल सके ! जबकि सरकार कहती है गरीबो के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न कि जाऐे फिर भी आलाधिकारी अपने कर्मचारीयो की लापरवाही पर जरासा भी ध्यान नही दे रहे !जिसका जीता जागता सबूत है रामगुनी पत्नी चंदा निवास भोगियापुर जिसने कई प्रर्थना पत्र दिये परन्तु उसके पट्टे की पैमाईस अभी तक नही गई! जबकी एक माह से अधिक गरिब बूजुर्ग महिला तहसील परिसर के चक्कर काटती फिर रही है
मोहम्मदी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment