Translate

Wednesday, March 7, 2018

आलोक संग मीनाक्षी को दिया सुखी जीवन का आशीर्वाद        

बनारस से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  
बनारस । बनारस के होटल विश्वनाथ के प्रेक्षागार मे ग्वालिअर के आलोक बावकर एवं बनारस से संगीतज्ञ वधू मीनाक्षी का विवाह शानदार तरीके से सम्पन्न हो गया। आशीर्वाद समारोह के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मंच पर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ उपहार भी भेट किये इस मौके पर ग्वालिअर की वरिष्ठ समाज सेविका सौ शीला मावलंकर,डा0उदय श्रीवास्तव, डा0 राजेन्द्र मोघे ,संदीप देव,बनारस के बी एच यू से प्रो0एन वी शुक्ला,प्रो0एम सिंह,डा0नन्दलाल आर ए सी एस के प्रो एम पी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवशर पर वर के माता रश्मी अशोक बावकर जो हाकी मास्टर दिवंगत शंकर पुरूषोत्तम बावकर, शैलेजा,दीपक बावकर बहन रमा,आशा,राधा मनीष, विजय कुलकर्णी, कन्या पच्छ से सौ वन्दना एन मूर्ती भाई मयंक मौजूद रहे। जब माहौल शादी का था तो जवाहर लाल ने शहनाई की धुन बजा बारातियो का भरपूर आनन्द प्रदान किया उनका साथ दुक्कड पर मंगल प्रसाद एवं मोहन लाल ने दिया।

No comments: