Translate

Thursday, March 8, 2018

हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ने का काम कर रही हैं

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से 1 दिन पूर्व पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के निर्देश प्राप्त होने के बाद कोतवाली मोहम्मदी में प्रथम दिन पर महिला आरक्षियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना दूसरे दिन नगर में स्थित युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज मैं एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद और प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत इस विद्यालय से की जा रही है उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ने का काम कर रही हैं कहीं कोई महिलाओं या बच्चियों को कोई परेशानी आती है तो तत्काल प्रभाव से 1090 और 100 नंबर पर कॉल करके अवगत करा सकते है तथा तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा इस कार्यक्रम का संचालन अब्बास नकवी ने किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण शुक्ला, शिक्षिका सुनीता शुक्ला ,सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह ,लिपिक रामू रस्तोगी, समाजसेवी शिवम राठौर मोहम्मद इलियास राहुल राठौर किशन आरक्षी अजय दीप सिह ,श्याम सिंह,दिनेश सिंह सोमवंशी, गौरव कुमार ,विकास यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: