फ़िरोज़ाबाद।। जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र तिलियानी निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र सूरज सिंह श्रीओम व एक अन्य व्यक्ति संग बाइक द्वारा थाना जसराना के नगला नथुआ में अपने परिचित सुरेश की माँ की तेहरवीं में आया था, वहाँ से वापस लौट रहा था तीनो के संग, इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र घिरोर रोड पर नगला अमर सिंह गाँव के पास तेज गति से आती आल्टो ने टक्कर मार दी, जिससे राजेन्द्र की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गए। ग्रामीणों ने आल्टो कार सवार पति पत्नी को घेर लिया पीटना शुरू किया मौके पर पहुँची पुलिस उन्हें बचाकर थाने ले आई। वही चर्चा यह भी रही कि पहले ग्रामीणों ने पुलिस से भी हाथापाई करते हुए खदेड़ दिया, बाद में दुबारा पुलिस पहुँची। फ़िलहाल पूरा पुलिस फ़ोर्स वहाँ पर मौजूद है शव को जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment