Translate

Saturday, March 10, 2018

विभागीय अधिकारियों की विफलता के चलते रसोई गैस की कालाबाजारी का कारोबार जोर शोर से फलफूल रहा

लखीमपुर खीरी ।।जनपद की तहसील मोहम्मदी में विभागीय अधिकारियों की विफलता के चलते रसोई गैस की कालाबाजारी का कारोबार  जोर शोर से चल रहा है। रिफलिंग करने वाले एजेंन्सी के कारिन्दो से मिली भगत कर उपभोक्ताओं के सिलेंडर दुकानों पर लाकर महंगी दर पर बिक्री कर चांदी काट रहे है । ऐसे में एक ओर जहां यह कार्य पूर्ण प्रतिबंधित अबैधानिक है वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। इसके बाबजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सब जानते हुए भी आंखों पर  पट्टी बांधे बैठे है ।गौर करने की बात यह है कि रसोई गैस सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं के उपयोग मात्र के लिए बनाया गया है लेकिन सस्ता होने के चलते होटलों  ,ढांवो,चाय की दुकानों व विवाह आयोजन कामकाजो आदि   मे जहां पर नजर डाले वहां रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम उपयोग होता नजर आता है इतना ही नहीं ग्रामीण अंचल में तो रसोई गैस का सबसे अधिक प्रयोग गैस चलित  चौपहिया वाहनो  में किया जा रहा है । रिफलिंग करने वाले कालाबाजारी की नियत से  एजेंसी के कर्मचारियों से मिली भगत करके  घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को खरीदकर आम उपभोक्ताओं के हक ऊपर खुलेआम डाका डाला जा रहा है जबकि कामर्शियल उपयोग के लिए सिलेंडर अलग एजेंसियों पर उपलब्ध रहते जिन की खपत ना के बराबर है कारण यह महंगे पड़ते हैं ।इन कारणो के चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का मानना है कि शासन प्रशासन ने यदि इस ओर ध्यान न दिया तो यह एक विकराल समस्या बन जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: