एक वर्ष के बच्चे को लिखा था सौ एमजी का इंजेक्शन, दे दिया पांच सौ का-दूसरे दिन दवा का पर्चा फाड़ने का किया प्रयास
फ़िरोज़ाबाद।। शहर में गांधीपार्क चौराहे पर खुले जन कल्याण मेडिकल केंद्र पर लोग इसलिए जाते हैं क्योंकि वहाँ सस्ती दवाये अन्य दवा विक्रेताओ की दुकानो की अपेक्षा मिल जातीं हैं, लेकिन वहाँ जो गड़बड़ सामने आई है उसने कई और लापरवाहियो को उजागर किया है, पर्चे पर एक साल के बच्चे को सौ एमजी की जगह पांच सौ एमजी का इंजेक्शन दे दिया, वह बच्चे को दो दिन लग भी गया। जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गयी। साथ ही गलती न मानने के साथ अगले दिन फिर कोई और दवा लेने जाने पर ग्राहक का पर्चा ही फाड़ दिया गया। ये जानकारी देते हुए पीड़ित थाना उत्तर क्षेत्र आर्य नगर निवासी प्रणय शर्मा ने बताया की उनके एक वर्षीय पुत्र केशु तीन मार्च 2018 को बुखार से पीड़ित था, उसका गांधी पार्क चौराहे पर डॉ अविनाश पालीवाल से इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने पर्चे पर दवा बच्चे के लिए लिखी, जिसे लेने वह सामने ही स्थित जन कल्याणम मेडिकल से लेने पहुँचे, वहाँ पर्चा देते हुए तीन दिन की दवा माँगी। जिसमें 324 का बिल बना। वह दवा जिसमें इंजेक्शन थे वे अपने बेटे को लगवा रहे थे जब पाँच मार्च 2018 को उन्होंने पर्चे पर लिखी दवा देखी तो पता चला पर्चे में अमिटेक्स 100 इंजेक्शन लिखा था पर दिया गया अमिटेक्स 500। इसकी शिकायत बिल साथ में जिसमे भी पांच सौ एमजी ही था लेकर दुकान पर गए, कहना है वहाँ के मालिक राहुल जैन ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए मामले को टालने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें भविष्य में किसी के साथ ऐसी पुनरावृत्ति न होने देने की हिदायत देकर निकल गए। अगले दिन जब प्रणय शर्मा के पिता फिर से दवा लेने पहुँचे तो दवा देने से इनकार करने के साथ ही पर्चा भी फाड़ दिया होता, अभद्र व्यवहार भी किया गया, फिर पिता ने कहीं और से दवा ली। ख़ास बात यह यहाँ उपभोक्ता को दवा देने से पूर्व क्रोस चेक की कोई व्यवस्था नहीं है और दूसरी बात जो बिल बनाया जाता है उस पर उपभोक्ता का नाम ही नहीं देते है अगर देते भी है तो किसी न किसी का डाल देते हैं इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही को लेकर डीएम साहिबा, ड्रग ऑफिसर से शिकायत की है, साथ ही कहा भविष्य में किसी और के साथ ये न हो इसलिये इन्हें सबब मिलना ही चाहिए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment