Translate

Wednesday, March 14, 2018

अपनी प्रस्तुतियों से समाज को जागरूक कर रहा “मंच आपका”

बाल मजदूरी पर “मंच आपका” का एक सार्थक प्रयास

ब्यूरो समाचार 
दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। देश में चल रही बड़ी समस्याएं जैसे पर्यावरण रक्षा, जाती-बिरादरी की लड़ाईयां, भ्रष्टाचार, गंदगी, बाल मजदूरी आदि जैसे कई गंभीर मुद्दों पर मंच आपका यूट्यूब पर हास्य और व्यंग से गीत तथा शॉर्ट फिल्म्स के जरिये समाज को जागरूक एवं बेहतर दिशा का संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम बाल मजदूरी पर रोक लगाने जैसे गंभीर मुद्दे पर मंच आपका ने एक विडियो के जरिये सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाया और सोशल मीडिया से जुड़े देशवासियों तक यह जागरूकता संदेश पहुंचाया। मंच आपका के लेखक निर्देशक तथा संस्थापक संतोष कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया एक बेहतरीन माधयम है समाज को जागरूक करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से अपना संदेश पहुंचाने के लिए, इसलिए हम अपनी कला से समाज को कुछ संदेश देने का प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मंच आपका के सदस्य राजकमल महतो और अमन सोमानी ने इस मुहीम में अहम भूमिका निभा रहे है मंच आप की पूरी टीम का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम आगे भी लगातार यह प्रयास करते रहेंगे। मंच आपका द्वारा बनाई गई सोशल मुद्दों पर वीडियोस को आप उनकी वेबसाइट www-manchapkaapka.com या उनके यौतुबे चैनल www-youtube-com/manchaapka पर देख सकतें हैं।



No comments: