Translate

Wednesday, March 14, 2018

लोकसभा के उप चुनाव में सपा की जीत पर सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने बांटी मिठाई

आगरा ।। बरहन के अन्तर्गत अहारन गांव में सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने मिठाई बाँट कर खुशी प्रगट की आपको बताते चले कि गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में समाजबादी पार्टी ने वीजेपी को करारी शिशक्त दी। आपको बता दें  फूलपुर  सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने पर रिक्त हुई थी वहीं गोरखपुर सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे देने पर रिक्त हुई थी। इन दोनों ही सीट पर सपा ने अपना कब्जा कर लिया है  सपा नेता दिनेश यादव ने फूलपुर व गोरखपुर की जनता को बधाई दी। वहां मौजूद बहुजन समाज पार्टी व समाजबादी पार्टी दोनों के कार्यकर्ता ने बहिन मायावती व अखिलेश यादव के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। साथ ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुआ भतीजे के नारे लगाए । इस मौके पर वहां भजन लाल यादव, किशन यादव, रिशाल सिंह,नरसिंह पाल, मनसुख मल्ल, सुरेंद्र, बच्चू सिंह, निरंजन सिंह, बंटू, विश्वजीत, रोनू खान,रामजीलाल निमेष, गिराज सिंह जाटव,चोबसिंह जाटव,संजीव, ऋषिपाल, इसरॉयल खान,कमालुद्दीन खान, अमित शाह, भारत यादव, आदिल खां, आदि सपा व बसपा कसरीकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-  राकेश यादव (आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: