कब्जे से एक तमंचाए कारतूस व दो सोने की चैन बरामद
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराधों की रोकथाम हेतु एव अपराधियो को पकडने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को कडे दिशा निर्देश दिये गये । इस सन्दर्भ में आज 14 मार्च समय करीब 13/24 को रोहित वाजपेयी पुत्र रजनीश वाजपेयी नि0 सिंजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना सदर बाजार पर सूचना दी गई कि मै अपनी माँ के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने ओ0सी0एफ0 कालोनी पार्क के पास मेरी माँ के गले से सोने की चैन छीन कर मोटसाइकिल से भाग गये ।इस सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 269ध/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। सूचना के आधार पर तुरंत थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया और लोधीपुर पुल के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान भाग रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में अजय पुत्र सतीश राजपूत व सुरेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह निवासीगण मो0 देवकली कालोनी थाना फरदान जनपद लखीमपुर खीरी के है । साथ ही पकडे गये अभियुक्तों के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस, दो सोने की चैन, एक पल्सर मोटरसाइकिल नं0 DL N 6272 बरामद हुई है ।अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment