Translate

Saturday, March 10, 2018

कॉलोनी में समस्या को सुनने नहीं आता कोई जनप्रतिनिधि

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में आने वाली श्रीराम कालोनी, हरीनगर, विजय नगर कालोनी की जनता द्वारा श्रीराम कालोनी में क्रमिक अनशन शिव कुमार राठौर की अध्यक्षता में शुरू कर दिया गया है। जनता का कहना है ये क्षेत्र न तो नगर निगम में है न जिला पंचायत में। यहाँ मच्छरों का प्रकोप, जलभराव, टूटी सड़कें देखने कोई भी जा प्रतिनिधि नहीं आता है। विभिन्न योजनाओ का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मांग रखी सर्वप्रथम या तो ये क्षेत्र नगर निगम या पंचायत क्षेत्र से जोड़े जाएँ ताकि यहाँ का विकास हो सके। पंडित अरविन्द कुमार, उमेश चंद्र मिश्र, कन्हैयालाल, संगीता सविता, तिलक सिंह कुशवाह, मुन्नी देवी, सरोज शर्मा, अरविन्द राजपूत सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: