मथुरा।। पुलिस चौकी कृष्णानगर क्षेत्र में बीएसए कॉलेज के पास बाइक सवार युवकों ने जिम संचालिका पर फायर कर जानलेवा हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। गोली गाड़ी का शीशा तोड़कर स्टेयरिंग से टकराती हुई निकल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। दिल्ली की द्वारिका निवासी हिमानी उपाध्याय बीएसए रोड पर अतुल टावर में नियो फिटनेस जिम चलाती हैं। वह वृंदावन में रहती हैं। बताते हैं कि गुरुवार को शाम के समय वह अपनी गाड़ी से वृंदावन जा रही थीं। तभी बीएसए कॉलेज के निकट बाइक सवारों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायर कर दिया। गोली उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए स्टेयरिंग की प्लास्टिक तोड़ते हुए निकली। इससे सनसनी फैल गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चौधरी प्रताप सिंह व उनके बेटे सोनू, रवि, रोहित, राहुल निवासी मोतीकुंज के अलावा वीरेन्द्र प्रताप निवासी छटीकरा व सादिक निवासी बाग काजियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रालोद नेता चौधरी प्रताप सिंह ने बताया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो गुरुवार को आगरा शादी में थे। मथुरा में थे ही नहीं। आरोप निराधार हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment