मथुरा। थाना छाता के गांव सेमरी में घर पर सो रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या का आरोप है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव सेमरी में नेत्रपाल व ठाकुर लाल के मध्य गांव में एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की रात ठाकुर लाल की विधवा बहन सुक्खी (75) की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। ठाकुर लाल ने वृद्धा की मौत के मामले में नेत्रपाल समेत पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इनका एक प्लॉट को लेकर दोनों के मध्य जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले में बुधवार को राजस्व टीम ने जांच करके प्लॉट को नेत्रपाल के हिस्से में बताते हुए उसकी बाउंड्री कराई। तभी गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment