Translate

Friday, March 9, 2018

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रखे डीएम-एसएसपी ने भी अपने विचार

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें पुलिस अधिकारी’-जितेंद्र कुमार

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी सचिव जितेंद्र कुमार ने मंच को संबोधित करते हुये कहा की वर्तमान में जो छात्रायें काॅलेज आदि जाती हैं उनकी सुरक्षा के लिये विशेष रूप से जिले की पुलिस को अभियान चलाया जाना चाहिये, यही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर विशेष रूप से महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है, इसके लिये पुलिस के विभागीय अधिकारी समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर काॅलेज आदि के आसपास की हकीकत जानें। उनके बाद डीएम नेहा शर्मा ने भी महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला, एसएसपी डा. मनोज कुमार ने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को समय समय पर काॅलेज, मंदिरों आदि के आसपास महिलाओं की सुरक्षा को अभियान चलाते हुये उन्हें वूमैन पावर लाइन, 1090 आदि की जानकारी देनी चाहिये ताकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हों। नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने कहा कि वे हर महिला को यही संदेश देंगी कि अन्याय न सहन करें और न किसी को सहन करने दें जागरूक हों और जागरूक करें। इससे पूर्व कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ जनपद के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में जिला एवं पुलिस प्रशासन के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: