बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । आज चौथे दिन भागवत धाम सेवाश्रम मे प्रख्यात माधवाचार्य श्यामभूषण महाराज ने कहा राम को तो आदिदेव महादेव भी जपा करते हैं नाम को उलटा जप कर रतनाकर जैसा डाकू ब्रह्मरिषी के रूप मे पूरे संसार ने सम्मान किया ।बाद उन्होने अयोध्यापति राम के पूरे जीवन पर रामायण लिख डाली। उन्होने कहा कि ये नाम का ही प्रभाव है कि लंकापति रावण के वध से पहले समुद्र पर डाले गए पत्थर तैरने लगे थे ये नाम का प्रताप ही था।एकादशी थी पर उन्होने नारायण भगवान की कथा जडभरत प्रसंग पर' अंत मती सा गती' पर जोर दिया उन्होने कहा ब्यक्ति को कभीभी विवेक का इस्तेमाल करना श्रेयस्कर रहता है एकादशी पारायण को लेकर ब्राह्मण के साथ महिलाओं को व्रतभोज करवाया । प्रिया,बंशी सुनील, आदि मौजूद थे