Translate

Tuesday, October 31, 2017

राम से बड़ा उनके नाम का प्रताप है : प्रख्यात माधवाचार्य श्यामभूषण महाराज

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । आज चौथे दिन भागवत धाम सेवाश्रम मे प्रख्यात माधवाचार्य श्यामभूषण महाराज ने कहा राम को तो आदिदेव महादेव भी जपा करते हैं नाम को उलटा जप कर रतनाकर जैसा डाकू ब्रह्मरिषी के रूप मे पूरे संसार ने सम्मान  किया ।बाद उन्होने अयोध्यापति राम के पूरे जीवन पर रामायण लिख डाली। उन्होने कहा कि ये नाम का ही प्रभाव है कि लंकापति रावण के वध से पहले समुद्र पर डाले गए पत्थर तैरने लगे थे ये नाम का प्रताप ही था।एकादशी थी पर उन्होने नारायण भगवान की कथा जडभरत प्रसंग पर' अंत मती सा गती' पर जोर दिया उन्होने कहा  ब्यक्ति को कभीभी विवेक  का इस्तेमाल करना श्रेयस्कर रहता है एकादशी पारायण को लेकर ब्राह्मण के साथ महिलाओं को व्रतभोज करवाया । प्रिया,बंशी सुनील, आदि मौजूद थे

कातिक मेले की तैयारी लेकर हुए सचेत अधिकारी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
               
बिठूर । बरस का बड़ा मेला कार्तिक मे आने वाले स्नानाथीं को लेकर घाटो को बैरीकेड किया जा रहा है । वही एडीएम एवं एस पी पश्चिम के आलावा न पं की इओ गागी त्यागी ने घाटो की व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
एसडीएम ने सभी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने के इओ को सलाह दी।मौके पर नपं के मारूत,सी के,थाने से तुलसीराम आदि मौजूद थे ।

अचार संहिता लागू होते ही चोरो और अराजक तत्वों ने मचाया उत्पात ,एक युवक गिरफ्तार , मोटर साइकिल भी बरामद

रायबरेली। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भले ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई हो ।
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है । परंतु रायबरेली शहर के हालात जस के तस बने हुए हैं । हाल यह है कि एक ओर नवांगतुक शहर कोतवाल को चोरों ने आधे दर्जन वारदात कर उन्हें अपने वर्चस्व से अवगत कराया । वहीं दूसरी ओर मधुबन मार्केट में देर शाम अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया । जिसकी सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पात मचा रहे एक युवक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है । बताते है कि उक्त सभी युवक स्कूली छात्र है और वही के किसी विवाद का निपटारा करने आये थे । जिससे पूरे इलाके में देर रात तक दहशत बनी थी । देखा जाए तो चोरों और अराजक तत्वों ने निकाय चुनाव को लेकर चल रही पुलिस की तैयारियों पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । जिसने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था पर बन रही अपनी रणनीत पर  एक बार फिर से विचार करने को मजबूर कर दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएससी ने आयोजित की सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर एक विशाल रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम

रायबरेली। जिले के लगभग समस्त जनसेवा केंद्रों में सीएससी के द्वारा रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया
बताते चले जिसमें जन सेवा केंद्र जगतपुर, जमुनापुर,दरियापुर ,बेला बेला ,कोंसा ऊंचाहार ,डलमऊ, घुरवारा, सलोन आदि जगह के जन सेवा केंद्रों पर वीएलई के द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए सभी लोगों ने तन मन से काम किया इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक विपिन सिंह ने जनसेवा केंद्रों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रन फॉर यूनिटी के लिए हरी झंडी दिखाई इस कार्यक्रम में जन सेवा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह ने जन सेवा केंद्र जगतपुर में एक संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा और लोगों को जागरुक किया। फाउंडेशन के जिला सचिव बृजेश सिंह ने दरियापुर जनसेवा केंद्र में लोगों को प्रेरित किया जन सेवा केंद्र जमुनापुर में जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार मौर्य ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम रखा इसी प्रकार जन सेवा फाउंडेशन के जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह ने बेला बेला और जिला महामंत्री सौरभ सिंह ने कोन्सा, जिला संगठन मंत्री उदय भान मौर्य अरखा में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया और श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर लोगों को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉग्रेस नेत्री लक्ष्मी सिंन्हा के नाम से विपक्षी पार्टियों में बचा घमासान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। रायबरेली में इस बार नगर पालिका परिसद के चुनाव में सभी की निगाहे जमी हुई है। चाहे वह गैर राजनीतिक दलों के लोग हो अथवा राजनीतिक दलों के। इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के बीच में रस्साकसी जारी है। भाजपा से कई उम्मीदरवार मैदान में है। तो कॉग्रेस भी इससे पीछे नहीं है कॉग्रेस से भी कई प्रत्याशी मैदान में दिखाई पड़ रहे है। लेकिन इन सब के विपरीत कॉग्रेस से लक्ष्मी सिन्हा जोकि कॉग्रेस की पुरानी कार्यकर्ता है वह भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है। वहीं लोगों द्वारा उनकों जबरजस्त समर्थन भी मिल रहा है। जिससे अन्य राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। कि अगर कॉग्रेस से लक्ष्मी सिन्हा मैदान में आ गई तो अन्य पार्टियॉ भी अपने प्रत्याशी उनके ही टक्कर का हो ऐसा विचार हो रहा है। वहीं सुनने में यह भी आ रहा है कि भाजपा द्वारा अभी कोई प्रत्याशी तय नहीं किया गया है। हाई कमान हो तय करेगा वहीं मान्य होगा। सपा से भी दो कन्डीडेट मैदान में है एक वर्तमान चेयरमैन मो0 इलियास तो दूसरी और मनोज पाण्डेय के भाई अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं बसपा से भी टक्कर दिया जा रहा है। लेकिन हर गली, और मुहल्लों में जहॉ चर्चा होती है बस दो ही पार्टियों की बात कही जा रही है। एक कॉग्रेस तो दूसरा बेजीपी। ये दोनों पार्टियों में अब कौन उम्मीदवार के रूप में सामने आ रहा है जनता की धड़कनो साथ पार्टी के उम्मीदवारों जो चुनाव मैदान में है उनकी भी धड़कने तेज हो गई है। कॉग्रेस उम्मीदवारों को परख रही है हाई कमान में उम्मीवारों के नाम की लिस्ट जा चुकी है वहॉ क्या तय होता है यह समय बतायेगा। लेकिन कही न कही जनता के मुंह से जो सुना जा रहा है उन नामों में लक्ष्मी सिन्हा का नाम सबसे तेजी के साथ लोगों के मुंह से सुना जा रहा है। लोगों का कहना है कि लक्ष्मी सिंन्हा महिलाओं में काफी लोगप्रिय है और उनसे जनता का जुड़ाव काफी पुराना है। वह जनता के दुःख सुख सभी में शामिल रहती है। इस लिए वह चेयरमैन पद के लिए सर्वश्रेश्ठ उम्मीदवार हो सकती है। वहीं पार्टी के अन्य नेताओं का भी जनसम्पर्क हो रहा है। लेकिन वह अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों पर भारी पड़ती हुई दिखाई पड़ रही है। यह बात कही न कही होई कमान को भी पता चल चुकी है कि जनता में लक्ष्मीसिन्हा के नाम की चर्चा जोरों पर है। इस लिए कॉग्रेस हाई कमान भी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है और उम्मीदवारों को परख रही है।



एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मे किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देवरिया । स्व0 श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल’ जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ’श्री राकेश शंकर’ द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
जिसमे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को शपथ ग्रहण कराया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा हाथ में मशाल लेकर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियो के साथ परेड ग्राउण्ड पर दौड लगायी गयीं। साथ ही एकता दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तदोपरांत पुलिस लाइन ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ’श्री सुरेन्द्र बहादुरए क्षेत्राधिकारी नगर श्री संदीप सिंहए क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री शीतान्शु कुमारए क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री सीतारामए सीएफओ श्री शंकर शरण रायए प्रतिसार निरीक्षक श्री लल्लन यादवए टीएसआई श्री रामवृक्ष यादवए पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जयशंकर पाण्डेयए प्रधान लिपिक श्री भुवनेश रायए पेशकार श्री रामअवध’ के साथ.साथ पुलिस लाइन के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला में 22 वृद्धावस्था, 5 विकलांग, 25 विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में 05 आवास और 50 शौचालय स्वीकृत


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने विगत रात्रि चैपाल तहसील कलांन के विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला एवं विकास खण्ड कलांन के ग्राम परौर में आयोजन किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम दहेलिया में पहुँचकर ग्रामवासियों के दुख व दर्दों को सुनते हुए ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि ग्राम में 22 वृद्धावस्था, 5 विकलांग, 25 विधवा पेंशन स्वीकृत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 05 आवास स्वीकृत हैं। जिसकी दूसरी किश्त की धनराशि खण्ड विकास अधिकारी जल्द ही भेजेंगे। मईखुर्दकला में 50 शौचालय स्वीकृत हैं। तीन खातों में गड़बड़ी होने के कारण धनराशि नहीं पहुँच पायी तीनों खातों की धनराशि जल्द ही भेज दी जायेगी। गाँव में 108 कनेक्शन हैं जो व्यक्ति विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं वह 03.11.2017 को गाँव में कैम्प लगाया जायेगा उसमें अपना कनेक्शन ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि लाइट का जो रूटीन है उसी के अनुसार विद्युत की आपूर्ति की जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। विद्युत की समस्या हेतु एस0डी0ओ0 का मो0 नम्बर 9453004731 है विद्युत की कोई भी समस्या हो तो सम्पर्क कर सकते हैं।गाँव में कुल 130 शौचालय ग्रामवासियों को दिये स्वच्छता टिगरी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एल0ई0डी0 के द्वारा लोगों को शौचालय निर्माण एवं प्रयोग किये जाने की जानकारी दी। गाँव में 30 हैण्डपम्प है। सी0डी0पी0ओ0 ने बताया कि आंगनबाड़ी संचालित है जिसमें एक कार्यकत्री एक सहायिका नियुक्त है। हर माह में 5, 15, 25 को पुष्टाहार वितरित किया जाता है।उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत ने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी कराते हुए कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशुओं को टीका समय से लगवायें, गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है जो तुरन्त काल करने पर आपके यहां पहुँच जाती है। उप जिलाधिकारी कलांन विजयपाल सिंह ने बताया कि लेखपाल गांव में जाकर खतौनी पढ़कर ही विरासत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक अभियान चलाया जायेगा जिसमें गरीब व्यक्तियों की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है अवैध कब्जा छुड़ाते हुए कब्जा मुक्त कराया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है अपने पशुओं को मुँह पका, खुर्र पका दूर करने के लिए टीका अवश्य लगवायें। पशुओं का बीमा योजना चलायी जा रही है जिसके अन्तर्गत पशुओं का बीमा के अन्तर्गत पशु पालकों को अनुदान की सुविधा दी गई, ज्यादा से ज्यादा पशु पालक अपने पशुओं बीमा अवश्य करायें। यह बीमा सम्बन्धित पशु चिकित्सा केन्द्र पर भी उपलब्ध है। जिलापूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत महिला व पुरूषों को प्रशिक्षण देने की सुविधा ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं इसमें जुड़कर जिसकी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। कैम्प मंे अपना पंजीकरण जरूर करा दें। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला को महिला समूह में जोड़ा जा रहा है जिसमें सिलाई मशीन की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें गरीब पात्र महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलता है। महिला समूह में जुड़कर अपने जीवन के साथ-सार बच्चों का भी जीवन सुधार सकती हैं। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम परौर में पहुँचकर ग्राम वासियों की समस्या को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को अपने विभागों की योजनाओं का पात्रों को देकर लाभान्वित करें। उन्होंने पाया कि गांव में एक नलकूप रामगंगा नदी में चला गया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि मेरी तरफ से एक पत्र भिजवायें और लखनऊ जाकर स्वयं मिलकर नलकूप की कार्यवाही करें। गांव में अधिक आबादी होने पर एक सफाई कर्मी है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि दो सफाईकर्मी की और यहां नियुक्ति करें। स्वास्थ्य केन्द्र पर डाॅक्टर नहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि डाॅक्टर  कम है, एक रोस्टर बनाकर एक डाॅक्टर का सी0एच0सी0 पर जरूर नियुक्ति करें। गांव में 34 बीगे का तालाब को जीर्णीदार करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि रामगंगा नदी का कटान रोकने के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया गया है वह स्वीकृत हो जाने के बाद तुरन्त कटान रोकने हेतु कार्य शुरू हो जायेगा। जिससे अनेक रामगंगा नदी के कटान से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कलांन में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने का कार्य भी जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा। जिसमें इस क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रांे के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय 22 ग्रामवासियों ने अपनी टीम बनाकर ग्राम को बचाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया उन 22 लोगों को 2500 (दो हजार पांच सौ) रुपये प्रति व्यक्ति को पुरस्कृत के रूप में दिये। जिलाधिकारी ने ओ0डी0एफ0 की निगरानी टीम के बच्चों को 500 प्रति बच्चों को दिये, इससे पूर्व चैपाल शुरू होने से पहले राजा अजय कुमार सिंह इंटर कालेज के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया, जिस पर  जिलाधिकारी ने खुश होकर छात्राओं को 2500 (दो हजार पांच सौ) रुपये किताबों को खरीदने के लिए पुरस्कृत किये। इस अवसर पर राजा साहब श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज से पहले इस क्षेत्र में किसी ने विकास की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया है, पहले जिलाधिकारी है जिन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र का विकास करने के लिए हम लोगों के बीच बैठकर हमारी समस्याएं सुनी और उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। उक्त अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के रूप में मनाया


 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
जिसमें सूचना कार्यालय में राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाकर माल्र्यापण करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया।तद्परान्त कुष्ठ आश्रम में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव हेतु प्रकाश डाला गया, जिसमें सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण व अन्य सम्भ्रांन्त नागरिक तथा नाट्य मंचन के लोग उपस्थित रहे।

जिन कृषक भाईयों को आलू बीज प्राप्त करना है, वे तत्काल कार्यालय में सम्पर्क करें

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान मौसम में आलू की बुवाई का समय चल रहा है। जनपद हेतु शासन द्वारा कु0 चिपसोना-1, कु0 बहार, कु0 पुखराज एवं कु0 गरिमा बीज प्र्राप्त हुआ है। आलू बीज के विक्रय हेतु आलू बीज की दर में पिछले वर्ष की तुलना में 1000 रुपये की छूट प्रदान करते हुए आधारित प्रथम रुपये 1400 प्रति कुन्टल एवं आधारित द्वितीय रुपये 1310 प्रति कुन्टल एवं ओवर साइज (आधारित प्रथम) रुपये 1200 प्रति कुन्टल एवं ओवर साइज (आधारित द्वितीय) रुपये 910 प्रति कुन्टल निर्धारित की गई है जिन कृषक भाईयों को आलू बीज प्राप्त करना है, वे तत्काल कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन शाहजहाँपुर में सम्पर्क कर आलू बीज प्राप्त कर सकते हैं।

हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शुरू कार्यवाही की तैयारी

फ़िरोज़ाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र राजा श्रीवास्तव आगामी छह नवंबर को जनपद में आकर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान वह सभी को निकाय चुनाव से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश देंगे। एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने वायरलैस सेट पर सभी थाना प्रभारियो को ये जानकारी देते हुए सभी को अपने अपने क्षेत्रो के शातिर अपराधियो की सूची बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा इस सूची में ऐसे हिस्ट्रीशीटरों के नाम दर्ज हों जो चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओ में भय पैदा कर सकते हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से जिला बदर अथवा कारागार में ठूसने की कार्यवाही शुरू करने पर जोर दिया। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदन शील मतदेय स्थलों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखना शुरू करने की बात कही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने किया इस नई दवा का वितरण कर शुभारम्भ

फिरोजाबाद ।। डीएम नेहा शर्मा ने जिला क्षय रोग नियंत्रण केंन्द्र मेंसोमवार को टीबी के इलाज के लिए बनायी गयी नई दवा एफडीसी (फिक्स डोज कम्पोजीशन) के वितरण का शुभारम्भ किया। उन्होने टीबी के मरीजों को यह दवा आज दोपहर वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की ।उन्होंने कहा कि पहले टीबी के इलाज हेतु ढेर सारी दवाइया लेनी होती थी। जिससे मरीजो को असुविधा होती थी। इसके साथ मरीज कोई भी दवा लेना
भूल जाता तो ड्रग-रेसिस्टैट टीबी होने का खतरा रहता था। पहले दी जा रही सभी दवाओं को एक साथ मिलाकर एक गोली तैयार की गयी है। जिसे प्रतिदिन तय खुराक के अनुसार मरीज को दे दिया जायेगा। खुराक का निर्धारण मरीज के वजनके अनुसार किया जायेगा।
डीएम ने डीटीओ डा आरएस अत्येन्द्र को निर्देश दियेे कि किसी भी मरीज की टीबी एमडीआर (मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) एवं एक्सडीआर (एक्ट्रीम ड्रग रेजिस्टेंट) श्रेणी में न परिवर्तित होने पाये इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली जाए । उन्होने कहा कि मरीजोें का ठीक प्रकार से इलाज ही सच्ची सेवा है। उन्होने बताया हैं कि जिले में लगभग एक हजार सात सौ टी0बी0 के मरीज है जिनमे से 323 मरीज एमडी आर और 14 मरीज एक्सडीआर टीबी से ग्रसित है। टीबी का अधूरा इलाज करने से साधरण टीबी एमडीआर में परिवर्तित हो जाती है। साधारण टीबी के  मरीज केवल छः माह नियमित दवा खाने से ठीक हो जाते है। जबकि एमडीआर मरीजोे को दो वर्ष तक नियमित दवा खानी पडती है। एक्सडीआर मरीजों को कम से कम 4 वर्ष तक टीबी की दवा खाना पडती है। डीएम ने आम जनता से अपील की, कि सावधानी रखकर टीबी से बचा जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खाॅंसी आ रही हो तो तुरन्त नजदीकी डाॅटस केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बलगम को जाॅच करायें। टीबी के रोगियों की चैकिंग सही टाइम पर हो जाये तो उनको टीबी जैसी भयानक बीमारी के दुष्परिणामो से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सभी डीटीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें के साथ जिला चिकित्सालय में बलगम की  जाॅच एवं उपचार की पूर्णतः मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी
ने जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र की पेथोलोजी लैब दवा वितरण कक्ष एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण भी किया । उन्होने वहाॅ पर आये मरीजों को अपने हाथो से दवा वितरण भी की। उनके साथ सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय भी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आन लाईन बैनामों के विरोध में वकीलों ने रजिस्ट्री आँफिस में जडा ताला

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। जनपद में आन लाईन बैनामों के विरोध में अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों की हडताल गुऱुवार से चली आ रही है ।
इसी क्रम में आज अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों की एक बैठक रेवेन्यू वार एसोशियेशन अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया , वक्ताओं ने कहा कि आन लाईन बैनामा पद्धति लागू करने से पहले न तो बैनामा लिखने बालों को व न ही कर्मचारियों को कोई प्रशिक्षण दिया गया , आपा-धापी में यह योजना लागू की गयी है जिससे हम लोगों के साथ- साथ आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा!! इस अवसर पर राजेश कुमार यादव , अशवनी यादव, नीरज कुलश्रेष्ठ , रवीन्द्र श्रीवास्तव  , अनिल वघेल , देवेन्द्र यादव , सोमेन्द्र वघेल , सुनील श्रीवास्तव  , प्रदीप यादव  , राजेन्द्र सिंह , अवनीश , वेदप्रकाश , इफ्तखार अहमद , अनिल शर्मा  , कपिल श्रीवास्तव  आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुंडों की दादागिरी खुलेआम वही पुलिस प्रशासन मौन

आगरा।। खंदौली क्षेत्र में गुंडे दादागिरी खुले आम कर रहे है कल शाम 4:00 बजे फिर से एक और कारनामा या बताया जा रहा है कि कुछ गुंडे आए और दुकान में जबरजस्ती गुसे और कहां कि 50000 रुपए दो नहीं तो तेरी दुकान में तोड़फोड़ कर देंगे और उन्होंने यही किया कुछ गल्ले से पैसे निकाले और दुकान में तोड़फोड़ की और तमंचा दिखाया की पुलिस को सूचना की तो ठीक नहीं होगा कुछ लोगों ने बताया कि जो चोर थे वह हाथरस जिला सादाबाद के पास नाले नगरिया के रहने वाले हैं सूचना पर आई खंदौली पुलिस उन्होंने दुकानदार को समझाया और कहा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

15 अक्टूबर को बिना बताए घर से लापता

आगरा।। जनपद के थाना बरहन के गाँव गढ़ी थलु वासिक पुत्र उदल सिंह का बेटा तिलक सिंह पुत्र वासिक जो कि दिमाग से मंद बुध्दि का है जिसकी उम्र 18 वर्ष रंग साफ और 5 फुट 3 इंच का नीली जीन्स व शर्ट संतरी कलर की पहने है 15 अक्टूबर को बिना बताए घर से लापता है अगर किसी को इसके बारे में पता चले तो इस नंबर 8755953929 सूचना दे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाई गई शराब घर घर, गली मोहल्लों में खुले आम बट रही

आगरा।। जनपद में चुनाव आते ही छलकने लगे जाम शराबियों की आई मौज आने लगी।
वही दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाई गई शराब घर घर, गली मोहल्लों में खुले आम बट रही है जिस कारण आगरा जिले के शहरी क्षेत्रों में पढ़ने वाले शराब के ठेकों की आमदनी में आई 40% की गिरावट चुनाव नजदीक आते ही चुनाव लड़ने वाले नेता मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देकर अपने लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं वही तस्करी रोकने में आगरा जिले के आबकारी विभाग नाकाम दिखाई दे रहा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा

सिकन्दरा हाइवे पर प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा

आगरा।थाना सिकन्दरा हाइवे पर प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा, नाबालिग किशोरी मथुरा से प्रेमी के साथ भाग कर आई थी आगरा, पकड़े जाने पर हाइवे पर गाड़ियों के आगे लेट गया प्रेमी, लोगो ने अपहरण का मामला समझ पुलिस को घेरा, नौटंकी के बीच प्रेमी प्रेमिका को छोड़  हुआ फरार, लड़की 1 लाख 63 हजार घर से चुराकर भागी थी प्रेमी के साथ, परिजन और पुलिस लड़की को लेकर गए मथुरा, प्रेमी जोड़े की लाइव नौटंकी हुई कैमरे में कैद।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

शक्ति का अभिमान देवत्व जैसों को पवित्र कर देता है'श्यामभूषण'

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  ।मानव ही नही हल्की देवता भी अभिमान के वशीभूत हो वह कर  बैठते है।जैसा तीनों देवियो ने  किया फलस्वरूप दत्तात्रेय का  प्रादुभ्राव हुआ जो बाद अनुसुइया पुत्र कहलाए।यह भागवत मंच से श्यामभूषण महाराज ने भागवत धाम सेवाश्रम में कहा।उन्होंने शिवपाव्रती विवाह को को काफी मार्मिक रूप कहे उनके भाव उपस्थित भागवत भक्तों को द्रवित कर दिया । इस मौके पर प्रिया,रमा देवी,आशा देवी,आदि मौजूद थे।

Monday, October 30, 2017

मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा

मथुरा। जनपद के कस्बा बरारी में मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन  नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पत्रकारों को जब पता चला तो कुछ लोगों के साथ पत्रकार बंधुओं ने मिलकर मेडिकल वाले से जब दवा खरीदने के लिए गए तो मेडिकल वाले ने बेखौफ नशीले इंजेक्शन उनको दिए नशीला इंजेक्शन उनको दिया और कुछ उसके साथ टैबलेट भी दी और कहा कि यह सारी चीजें चोरी से खरीदने के लिए आया करो सबके सामने इस तरीके से मेडिकल पर शोर करें एक महिला पत्रकार जो कि रेखा शर्मा  और भी पन्नकार भाई, कृष्ण मुरारी , आकाश ,योगेनदर,लवकुश ठाकुर, उन्होंने मेडिकल वाले से पूछा कि भैया यह सब बेचने के लिए आपके पास लाइसेंस है  मेडिकल वाले ने महिला पत्रकार को बड़ी बदतमीजी से जवाब दिया कि मुझसे कोई मांगेगा तो मैं इसी तरीके से दूंगा जब पत्रकारों ने इस बात का विरोध किया तो मेडिकल वाले ने अपनी दबंगई से वहां पर काफी लोगो को भी बुला लिया और कहने लगा या तो आप लोग चले जाइए नहीं तो मैं आप लोगों को बंद भी करा दूंगा और आपके साथ मारपीट भी होगी यह बात सुनकर पत्रकार भाइयों ने 100 नंबर पर कॉल किया और इस बात की पुलिस को सूचना दी हमारे मथुरा के अंदर इस तरीके से नशीले पदार्थ का धंधा लाखों बच्चों की लाखों लोगों की जिंदगी खराब कर रहा है रिफाइनरी थाना में पत्रकारों ने सूचना दी और मौके पर थाना प्रभारी पहुंच ग़ये लेकिन मेडिकल वाला अपना मेडिकल बंद करके भाग चुका  था मेडिकल का नाम पटेल मेडिकल स्टोर जो कि बरारी में चौराहे पर ही पटेल मेडिकल स्टोर खुला हुआ है दवाओं का नाम है अल्प्राक्स टेबलेट फोर्टविन इंजेक्शन नाम से जो कि इंजेक्शन पर कंपनी का नाम कुछ और है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार को लगेगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
    
बिठूर । गंगा की धारा में नहाना ही नहीं मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति से लोगो का परिचय होता है। भविष्य में यह मेला भी खत्म सा हो जाएगा क्योंकि मेला व्यवस्था के  लिए जिस जगह का  इस्तेमाल हुआ करता था वह जगह सीमित होती जा रही है।      
बताते चले हर साल की तरह इस बार चार नवम्बर को मेला लगेगा ।फिर हाल बच्चो और युवाओं के मनोरंजन के लिए हाई वोल्टेज झूले लग चुकेगे गहरे घाटों पर स्नार्थीयो की सुरक्षा के लिए गंगाजल किनारे नगर पंचायत  बैरीकेडिग करा रही है। बताते चलें मेला  को लेकर बीते वषो हफ्ते भर पहले मीटिंग हुआ करती थी  इस बार न हो सकी है। महामंत्री हरीशंकर शुक्लाजी  का कहना है कि जिला प्रशासन उदासीन हो चला है  इधर सूत्र बताते है कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर व्यस्त है।

अहम् का त्याग मानव के लिए कल्याण का मार्ग

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

बिठूर । अभिमान मानव को सत्य की राह से भटकता देता है । वहीं अहंकार उसे पतित बना देता है।यह अमृत वचन कथावाचन श्यामभूषण महाराज ने भगवत धाम आश्रमों में 108 संकल्पित कथावाचन क्रम में पचीसवी कथावाचन मे बोल रहे थे।
उन्होंने श्रष्टी की रचना से लेकर नम्रता की कथा के साथ चारो  युगो  उनकी उत्पत्ती के विषय मे कथा को विस्तार दिया।उन्होंने कहा जो भगवान की शरण में शरणागत हो जाता है ईश्वर उस भग्त के सभी कष्ट स्वयं हरण कलेवर है।कथा में संगीत का पैड पर अनूप वर्मा ,आँगन पर कन्हैया,जी का पर रामबाबू,ब्रजनाथ ने ढोलक पर साथ दिया प्रिया,वंशी,माया,चन्दन,सुनील आदि मौजूद थे।

साप्ताहिक स्पर्श गंगा सफाई अभियान चलाकर घाटों सफाई की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । गंदगी नाम की चीज अब घाटों पर शायद ही रहे।यही सोच लेकर जलजीव सुरक्षा समीति के कार्यकर्ता ने योजना तय की जिसके तहत अब कई रविवार से प्रमुख घाटो की सफाई धुलाई कर चमका दिया। सदस्यों में बच्चा तिवारी,रामेश्वर बाबा,साहिल खाना,लल्लू,श्री क्रिशन, मोहित,सुनील,हरिप्रसाद,खोलूं,ओम आदि ने मूर्तियोगेश्वर को भू समाहित करेंगे उन्होंने लोगों  से सफाई में सहयोग किए जाने की अपील की बताते चलें समीति को शासन प्रशासन  से कोई सहयोग  नहीं मिल रहा है।

लोक नृत्य ने दर्शको का मन मोह लिया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                                 
बिठूर ।के नाना राव स्मारक में आज सांस्कृतिक संध्या सांझी विरासत गांव की ओर श्रंखला लोक नृत्य एवं लोक गायन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेम कुमार शर्मा म्यूजिकल ग्रुप कानपुर की गायिका दीपिका शुक्ला ने ए मेरे वतन के लोगों देश भक्ति गीत से किया कार्यक्रम के अगली कड़ी में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश लोकगीत को प्रियंका गुप्ता एवं मनीषा दुबे ने प्रस्तुत किया प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम के चलते कानपुर की लोक नृत्यांगना मीनल ने राजस्थानी एवं अवधि रेशम का रुमाल जीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम के चलते कार्यक्रम के  प्रेम कुमार शर्मा बैरन हो गई जुह आया गीत से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से नाना राव स्मारक के सहायक प्रबंधक ओमेंद्र कुमार राजू यादव मानसिंह योगेंद्र सिंह महेश यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन म्यूजिकल ग्रुप के राजीव सक्सेना ने किया।