Translate

Tuesday, February 20, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से लोगो की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। जिससे कि लोगों को बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क,सुरक्षा,पेंशन, विकास, राजस्व से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनता की समस्याओं का गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए। लोगो को बेवजह परेशान ना किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों की सुरक्षा संबंधी मामलों को सुनते हुए निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने थानों में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। महिलाओं और बच्चों के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। लोगों की सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी महाराजगंज, सीओ महाराजगंज, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: