Translate

Monday, February 19, 2024

एनएसएस के साप्ताहिक शिविर के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत साफ सफाई से हुई। एनएसएस वॉलंटियर्स ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अभियान चलाया। छात्रों ने लगभग 5 किलोमीटर लंबी रैली निकालकर लोगों को जगह-जगह रुककर नशा उन्मूलन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद ने कहा किनशे ने स्कूली छात्रों, युवाओं के साथ-साथ लड़कियों के ऊपर भी अपना भयानक शिकंजा कस लिया है। नशे की आदत इतनी तेजी से फैल रही है कि नशे की शुरुआत 9-10 साल के बच्चों से हो जा रही है। आज के समय में नशा एक ऐसी समस्या बन गई है जिसका असर व्यक्ति, परिवार और समाज के सभी स्तरों पर दिखाई देता है। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोखला और कमजोर बना देते हैं।दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि साबरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शाहनवाज खान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी लगातार भाग लेते रहना चाहिए इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि आईटा के जिला अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि छात्रों को नैतिक और चारित्रिक रूप से मजबूत होना चाहिए। इन गुणों के विकसित होने से छात्रों के व्यक्तित्व का निखार होता है। शिविर में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी, सलमा बेगम तथा इंग्लिश मीडियम के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन के साथ गत वर्ष के स्वयंसेवक ऋषभ, फैजल खान, सुशांत सिंह पाराशरी, विशाल यादव, जितेंद्र राठौर ने विशेष योगदान दिया।

No comments: