Translate

Tuesday, February 20, 2024

नीची जाति को लेकर युवक व परिजनों के साथ हुई मार पीट

रामफूल व परिजनों ने आरोप लगाया है की थाना सिंधौली मे रहने बाले सुखदेव और विपिन ने नीची जाति की बकरी उनकी जगह मे चली गई इस बात से नाराज़ होकर आरोपियोने लाठी डंडो  से मार पीट की।

शाहजहांपुर । थाना सिंधौली के रहने बाले रामफूल पुत्र विजयपाल  जाति  हरिजन (जमादार) व्यक्ति है और दिनांक 17.02.2024 को समय करीब 2.00 बजे पीड़ित अपनी बकरियों को चरा रहा था, बाजार में पहले से मौजूद थे सुखदेव पुत्र कालीचरन व विपिन व श्रीराम पुत्र कालीचरन ।
वह लोग वहीं शराब पी रहे थे व अपनी लाही सुखा रहे थे, पीड़ित की बकरी धोखे से सुखदेव की लाही में चली गयी, इसी बात पर नाराज होकर गालियाँ देने लगे तथा जाति सूचक शब्द कहकर कि भंगी साले तेरे बहुत दिमाग खराब हो गया, अपनी औकात भूल गया तब मैने कहा ऐसा क्यो कह रहे हो तो आरोपियों ने कहा कि पकड़ लो साले को यह ज्यादा बहुत बनता है और जान से मारने के लिए पीड़ित को लाठी डण्डो से काफी मारा पीटा, मेरे शोर मचाने पर मेरी दोनो बहने घर से निकल आयी जिनका नाम आरती व पूजा है, पुत्री विजयपाल है जो उन्हें भी मारा पीटा उन सभी लोगो के चोटे के निशान मौजूद है, मैं  आरोपियों के मारने पीटने से मौके पर बेहोश हो गया। गांव के लो इकट्ठे हो गये उन लोगो ने मुझे बचाया नही तो आरोपियों ने मुझे मार ही डाला था। होश मे आने पर मै घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना सिंधौली गया, तब पीड़ित की रिपोर्ट नही लिखी गयी और कहा कि पहले पीड़ित ही स्वस्थ्य केन्द्र सिंधौली जाओ और रिपोर्ट लिखाओ। अभी तक पीड़ित की रिपोर्ट नही लिखी गयी। पीड़ित ने अपना मेडिकल कराया, उसके बाद थाने गया तो थाने वालो ने थाने से भगा दिया।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: