Translate

Tuesday, February 20, 2024

9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ किया गया प्रसाद वितरण

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। नौ दिवसीय भागवत कथा का हर्रामपुर स्थित ग्राम देवता के स्थान परिसर में गत वर्षो की भांति गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें कथावाचक राखी शास्त्री ने प्रेरणादायक कथा से लोगों का मार्गदर्शन किया उन्होंने भाग्य, वैराग्य एवं त्याग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही गांव के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, फ्रेंड्स ब्रिक फील्ड के संचालक बबलू शर्मा व सोनू शर्मा ने भागवत कथा के दौरान पूजा अर्चना कर रविवार को कन्या भोज और प्रसाद स्वरूप खीर वितरण का आयोजन किया। पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य के सभी कष्टों को समाप्त करती है। अब कलयुग का समय है ऐसे में सभी सनातनियों को दया, दान, ध्यान, पाठ, अनुष्ठान आदि का अनुसरण अवश्य करना चाहिए क्योंकि इन्हीं से मानव जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, धन, पद, प्रतिष्ठा तथा ऐश्वर्य के साथ-साथ सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही पंडित बबलू शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में शांति व खुशहाली का वातावरण कायम होता है। सभी श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर उसे अपने जीवन में अवश्य उतरना चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लिया।

No comments: