रायबरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली की प्रतिष्ठित वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस 7वी रिमाकॉम का भव्य आयोजन आज भटोही रिसॉर्ट किया गया । कॉन्फ़्रेंस में , विभिन्न चिकित्सा विषयों पर सत्र आयोजित किए गए और इन सत्रों में देश भर के जाने-माने चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया तथा रायबरेली के डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा ज्ञान और तकनीकों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में के जी एम यू के सर्जरी विभाग के डॉ. संदीप कुमार ने अच्छे इलाज के नायाब नुस्खे के बारे में बताया। चंदन हॉस्पिटल के डॉ.ए के सिंह ने इंहेलर के सही उपयोग के बारे में बात की। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने सी बी एस एनालिसिस आगरा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एके गुप्ता ने फीवर के बारे में बताया। लखनऊ के न्यूरो डॉक्टर यदुवीर धीर ने हेड इंजरी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर विजयलक्ष्मी भाटिया डिपार्टमेंट ऑफ़ एंडॉक्रिनलॉजी, एसजी पीजीआई लखनऊ ने ग्रोथ बच्चो की लम्बाई न बढ़ने के उपचार के बारे में बताया। डॉक्टर अजय कुमार क्रिटिकल केयर इंचार्ज अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ ने सेप्टिक शॉक के प्रशिक्षित के बारे में नवीनतम अपडेट साझा किया। विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने किडनी रोग से संबंधित । तथा डॉक्टर अरुण कुमार पांडे एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, लखनऊ ने प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली डायबिटीज के बारे में चर्चा की उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जाए ताकि चिकित्सक नियमित रूप से अपडेट हो सके। इस अवसर पर आईएमए रायबरेली के प्रेसिडेंट डॉ ब्रजेश सिंह और आयोजन सचिव डॉ डा0 मौर्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया उक्त सम्मेलन में डॉ केपी वर्मा डॉ राजेश गुप्ता आईएमए सचिव डॉक्टर ओमिका चौहान डॉक्टर मनीष चौहान डॉ अमित राज शर्मा डॉ मनोज मल्होत्रा डॉ विपिन गुप्ता dr विकास दिवेदी डा0 ए आर त्रिपाठी - drअपूर्व दत्त डा0 पूजा त्रिवेदी डा0 मनीष त्रिवेदी- डा0 के एस सिंह- डा0 ए के मेहरोत्रा डा0 अरविंद गुप्ता ने कोषाध्यक्ष डा0 सी बी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment