रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती के पदों पर दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 16.02.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन खीरी में परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान परीक्षा को सकुशल, शांति व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु समस्त पुलिसकर्मियों को चुस्त व मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए गए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने, प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखने तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक व संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्त्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया गया।
No comments:
Post a Comment