Translate

Monday, February 19, 2024

वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले कुल 07 लोगों को कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


कानपुर। दिनांक 17/18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा के चलते आज दिनांक 17-02-2024 को कानपुर कमिश्ररेट में आयोजित होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट में सम्मिलित छात्रों की संख्या 56016 में से 43874 छात्र उपस्थित रहे और दूसरी शिफ्ट में सम्मिलित छात्रों की संख्या 56016 में से 43016 छात्र उपस्थित रहे। सभी सेन्टरों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले कुल 07 लोगों को किया गिरफ्तार। 
 1- थाना कल्याणपुर पुलिस व STF  की टीम ने वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले  गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया। 1. अजय अतिरेक कटियार पुत्र श्री अमर कटियार निवासी नेवादा सुजान थाना शिवराजपुर कानपुर नगर 2. वीरपाल सिंह उर्फ सीन्टू पुत्र विनोद कुमार निवासी सलेमपुर देवीपुर थाना रुरा कानुपर देहात 3. अनिल कुमार कटियार उर्फ रामजी पुत्र श्री अमर सिंह कटियार निवासी भैसऊ थाना शिवराजपुर कानपुर नगर 4. नीरज कुमार पुत्र श्यामबाबू निवासी बिहार चौकी थाना डेरापुर कानपुर देहात 
2- थाना क्षेत्र हनुमन्त विहार क्षेत्र में  एसटीएफ फील्ड इकाई टीम कानपुर द्वारा सिपाही भर्ती की होने वाली परीक्षा में पेपर साल्वर के माध्यम से परीक्षा में पास करवाने के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों से धन उगाही के सम्बन्ध में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तारी किया गया है,1.नितिन सिंह पुत्र रामपाल सिंह तोमर निवासी योगेंद्र विहार खड़ेपुर उम्र 28 वर्ष 2. सारथक सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव निवासी जूही कला उम्र 24 वर्ष ।
जिनके कब्जे से 42 अदद एडमिट कार्ड बरामद हुये है, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स. 67/24 धारा 419/420 पंजीकृत किया गया है ।
3-  थाना गुजैनी क्षेत्र में परीक्षार्थी के स्थान पर 1 सॉल्वर को किया गिरफ्तार। 
- मोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम  पैंतावास थाना व जनपद चरखी दादरी हरियाणा

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: