Translate

Tuesday, April 9, 2024

चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का रविवार को आकस्मिक निधन हो

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। विकासखंड एत्मादपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हरपाल कम्पोजिट एत्मादपुर आगरा,में चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का  दिनांक 7/04/2024 दिन रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है। विद्यालय में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इनकी उठावनी/शांति पाठ दिनांक10/04/2024 को उनके निज निवास जलेसर रोड टेढ़ी बगिया आगरा में समय 4 बजे से अपराह्न् 5 बजे तक होगी। प्रधानाध्यापिका मीना, अर्जुन सिंह,अर्चना शर्मा, प्रतिभा सक्सेना,शशी कुमारी, दीप्ति मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, मीरा गुप्ता, सोनिया ठाकुर, नीलम सिंह,अभिलाषा शर्मा,पारुल शर्मा, अमित कुमार, नीरू ओमकार सिंह स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा था।

No comments: