Translate

Saturday, April 6, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु रामलीला ग्राण्ड का किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट : आकाशदीप
शाहजहांपुर। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु रामलीला ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। रामलीला मैदान का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।  जनपद में चतुर्थ चरण में 13 मई को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा तथा 12 मई को पोलिंग पार्टियों की रावानगी रामलीला मैदान से की जायेगी, जिस हेतु जिलाधिकारी ने रामलीला ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण रामलीला मैदान को समतल करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि मैदान में किसी प्रकार के ईट पत्थर अथवा गड्ढे न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मैदान की साफ-सफाई हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन सभी वाहन मैदान में व्यवस्थित ढंग से खड़े किए जाए तथा एक दिन पूर्व ही सभी वाहनों पर नंबरिंग कर ली जाये जिससे पोलिंग पार्टियां समय से सकुशल रवाना की जा सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments: