Translate

Saturday, April 6, 2024

डीईओ ने किया रोजा मण्डी स्थित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत रोजा मण्डी स्थित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होने ईवीएम को संरक्षित करने हेतु बनाये गये कक्षों को देखा साथ ही उन्होने मतगणना हॉल का भी गहनता पूर्ण निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देश दिये कि स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल को मा0 निर्वाचन आयोग के मानको के अनुसार ही स्थापित कराया जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये। जिलाधिकारी ने रोजा मण्डी स्थित बनाये गये स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को संरक्षित किये जाने हेतु चिन्हित किये गये कक्षों को देखा। उन्होने सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तमाम व्यवस्थाए पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाये तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने स्ट्रॉग रूम तथा मतगणना कक्षों की दीवारों की साफाई सहित रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पूर्ण परीसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर जांच की जाये तथा माननीय निर्वाचन आयोग के अनुसार ही स्ट्रॉग रूम को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, प्रबन्धक सीडब्लूसी श्रीमती सारिका कौशिक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: