रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। रामनवमी मेला बैग शोभा यात्रा को लेकर रविवार को नगर मेला कमेटी की बैठक व्यापार मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि यह हमारा बरसों पुराना आयोजन है इसे भव्यता से मानना है झांकियां की तैयारी प्रकाश की व्यवस्था बैंड बाजे आदि पर चर्चा की गई। शोभा यात्रा में तीन स्वचालित झांकियां खाटू श्याम जी रथ पर विराजमान महाकाल महाकाली के नौ अखाड़े मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। 16 अप्रैल को मंदिर गांव देवत में अष्टमी का विशेष हवन किया जाएगा इसके पहले मां दुर्गा का सिंहासन बैंड बाजे के साथ नगर में निकल जाएगा। बैठक में पंकज चौहान नरेंद्र चंचल ध्रुव शर्मा दुष्यंत चौहान आदि को शोभायात्रा और मेला संबंधी दायित्व को सोपा गया।
No comments:
Post a Comment