अपरहण का नाटक रचने वाला नटवरलाल संजीव गुप्ता अपनी पत्नी सारिका गुप्ता, साला सागर गुप्ता एवं विकल्प गुप्ता के साथ गिरफ्तार
100 करोड़ की फिरोती केस में संजीव गुप्ता सहित उनके सहयोगियों को पुलिस ने की जेल भेजने की तैयारी | प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दी जानकारी |
फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का है जहाँ 22 जुलाई से चालू हुआ था एक हाईप्रोफाइल ड्रामा जिसके तहत ओर्चिड ग्रीन निवासी संजीव गुप्ता ने अपनी पत्नी सारिका गुप्ता, साले सागर गुप्ता पुत्र स्व० अरविन्द गुप्ता एवं विकल्प गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी गुप्ता भवन मैंन रोड झरिया जिला धनवाद (बिहार) के साथ मिलकर अपने ही अपरहण की साजिस रच डाली जिसके तहत योजनाबद्ध तरीके से अपने विरोधियों के खिलाफ जिनमें नीता पाण्डेय पत्नी प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, निवासी 3/125 सुहागनगर थाना दक्षिण व अपने रिश्तेदार अमित गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र निवासी 482 सुहागनगर थाना दक्षिण के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया तथा जांच को प्रभावित करने के लिए कई बार झूठ बोला लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेत्रत्व में सभी साक्ष्यो को जुटाया गया पूरे प्रकरण की जांच के बाद पाया कि उक्त बीसी कारोबारी ने जानबूझकर अपने परिवार के साथ मिलकर इतना बड़ा हाईप्रोफाइल ड्रामा रचा | उपरोक्त बीसी संचालक संजीव गुप्ता, उसकी पत्नी सारिका गुप्ता, उसका साला सागर गुप्ता, विकल्प गुप्ता को दोपहर 1 बजे प्रभारी निरीक्षक टूंडला गिरफ्तार किया उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है साथ ही तमाम तथ्यों के आधार से ये साबित हुआ है कि उक्त वीसी संचालक ने जानबूझकर योजना बनाकर अपने अपरहण का नाटक रचा जिसमें आज वो खुद फसकर रह गया | इस पर पाण्डेय दमप्ती व उनके समर्थको का कहना है “सत्य प्रताड़ित हो सकता है किन्तु पराजित कदापि नहीं |
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment