रायबरेली।। विषम परिस्थितियों में संतोष सिंह प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को सशक्त निडर वासांसी तथा मुखर बनाने के लिए मीना मंच के माध्यम से सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत जेंडर एक्टिविटी कार्यक्रम में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मीना मंच पावर एंजेल की आवासी कार्यशाला केजीबीवी गौरा में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक संचालित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मीना मंच बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यशाला का उद्देश्य बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे द्वारा बताते हुए कहा कि कार्यशाला में बालिकाओं को सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता से परिचित कराने के साथ-साथ उनके मन से डर संकोच झिझक दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाना है महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सभी बालिकाएं डट कर मुकाबला करें और हेल्पलाइन नंबर के सहारे अपने को सुरक्षित बनाएं उन्होंने कहा कि यही अवस्था है जिसमें हम समझने की जरूरत होती है किसी बहकावे में न आए सभी को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन यूपी हंड्रेड डायल की जानकारी होनी चाहिए महिला अधिवक्ता प्रीति मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए कानून बनाए गए जिसकी जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए प्रशिक्षक अनामिका सिंह बबीता कनौजिया ने प्रथम दिवस प्रतिभागी बालिकाओं मीना मंच मीना कौन है मीना की इच्छाएं पावर एंजेल की भूमिका मीना मंच के उद्देश्य के बारे में विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला में केजीबीवी राही जगतपुर डलमऊ के अलावा विकासखंड गौरा जगतपुर के विभिन्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पावर एंजेल शामिल हुई कार्यशाला मैं सहयोग राजेश कुमार नोडल बालिका शिक्षा अर्चना केसरवानी वार्डन नेहा जायसवाल लेखाकार शालू साहू साधना गुप्ता सीमा यादव शालिनी शिप्रा मिश्रा मंजू देवी सुमन रश्मि संदीप सहित अन्य लोगों ने किया।
जावेद आरिफ ब्युरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment