Translate

Saturday, September 14, 2019

खड़े हुए ट्रक में घुस गया दूध का टैंकर,हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत


बछरावां, रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग  यदुवंशी ढाबा के पास उस समय रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ट्रक एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा था वही पीछे से आ रहा दुग्ध वाहन टैंकर के चालक विमलेश उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र श्रीधर प्रसाद निवासी  जिला हरदोई नींद के आगोश में आ गया जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई  बछरावां पुलिस ने क्रेन के सहारे मृतक को बाहर निकाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और खड़े हुए ट्रक को  हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: