Translate

Saturday, June 29, 2019

कोटेदारो व सप्लाई इंस्पेक्टर की सांठ-गांठ व राशन डीलर के पुत्र की दबंगई से नही मिल रहा गाँव के लोगो को राशन


आगरा।। आधार न होने का बहाना बनाकर कोटेदार नही बांट रहा है राशन सप्लाई इंस्पेक्टर व एरिया आफीसर के साथ कोटेदारो की सांठ-गांठ से परेशान राशन उपभोक्ता। यह सारा मामला गाँव खेड़ीअडू ,तहसील एत्मादपुर आगरा का है। वही राशन कोटेदार पर आला अधिकारियों के निर्देशो का कोइ असर नही हो रहा है न ही उसे किसी भी कार्यवाही का डर है। यही नही सप्लाई इस्पेक्टर और एरिया आॅफिसर से मिलकर यह राशन कोटेदार लोगों को आधार कार्ड न होने का बहाना बनाकर राशन नही दे रहा है।गाँव में सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्हे राशन से वंचित रखा जा रहा है, जबकि जिला अधिकारी ने साफ साफ निर्देश दिये है कि किसी को भी राशन से वंचित न किया जाये। राशन व्यवस्था में कोटेदार,सप्लाई इंस्पेक्टर तथा एरिया अधिकारियों की सांठ-गांठ से सुगम राशन वितरण प्रणाली में सबसे बडी बाँधा बनी हुई है। वर्तमान में राशनकार्ड में आधार लिंक करने के निर्देश है लेकिन साथ ही यह भी निर्देश दिये गये थे कि जिसका आधार नही बना है उसे राशन से वचिंत न किया जाये और अन्य प्रमाणपत्र देखकर उन्हे राशन दिया जाये।गाँव में सैकड़ों ऐसे लोग है जिनका किन्ही कारणों से आधार नही बन सका है। ऐसे लोगों में अधिकांश वृद्धजन है जिनके अंगूठे का निशान न आने के कारण आधारकार्ड नही बन सका है। इसी का फायदा उठाकर कोटेदार लोगों को राशन नही दे रहा है। एक ऐसे ही मामले में गाँव खेड़ीअडू के राशन कोटेदार की राशन दुकान है जिसका संचालन रेशमवती का पुत्र करता है।जो ग्रामीणों को धमकाता व गाली गलौज करता है। जब हमारी टीम ने गाँव के महिला व पुरुषों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आधार न होने के कारण व किसी के सारे कागज पूरे होने पर भी लौटा देता है व बीते कई माह से उन्हें राशन नही दिया जा रहा है । जब सप्लाई इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की तो सप्लाई इंपेक्टर ने बताया कि आधार आवश्यक है वहीं एरिया अधिकारी ने भी कहा बिना आधार राशन नही मिलेगा, जबकि जिला अधिकारी ने साफ निर्देश है कि राशन से किसी को वंचित न किया जाये और जिनके आधार नही बने है उनका वोटर कार्ड देखकर राशन दिया जाये लेकिन स्थानीय एरिया इंस्पेक्टर, अधिकारी व कोटेदारों की मिली भगत से सैकड़ों लोगों को राशन नही दिया जा रहा है। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी कहना है कि कोटेदार बहाना न बनाये। वहीं कई लोगों को कई माह से राशन न दिये जाने की शिकायत जब कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश पटेल से की गयी तो उन्होने सिर्फ आश्वासन दिया पर राशन डीलर पर कोई भी कार्यवाई नहीं की गई जबकि आगरा जिलापूर्ति अधिकारी ने आदेश देते हुए सभी कोटेदारो को सख्त हिदायत दी है कि आधार कार्ड का बहाना न बनाये और सभी को राशन का वितरण किया जाये।लेकिन फिर भी राशन डीलर अपनी मनमानी पर तुले हुए है।उन्हें अपने ऊपर किसी भी कार्यवाई का कोई भी डर नहीं है।आखिर कब जागेगा प्रशासन कुम्भकरण की नींद से या ऐसे ही होता रहेगा ग्रामीणों पर अत्याचार।

आगरा से क्राइम संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट स्कूल अभिभावकों की जेबो पर डाल रहे डाका

मुख्यमंत्री के आदेश को भी  कर रहे दरकिनार


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि प्राइवेट स्कूलों में फीस के नाम पर किसी भी तरह ऐडमिशन फीस के नाम पर किसी तरह अभिभावकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े लेकिन रायबरेली का हाल इससे जुदा है तारीफ करनी होगी रायबरेली के बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक की जिला विद्यालय निरीक्षक की जिन्होंने आदेशों को ताक पर रख कर यह साबित कर दिया है कि आदेश होते ही हैं ठेंगा दिखाने के लिए हम बात कर रहे हैं रायबरेली जहां उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जिन्होंने आदेश पारित तो जरूर कर दिया लेकिन धरातल पर उनके अधिकारी इस पर क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं ली ऐसे तो निशुल्क शिक्षा ग्रहण कराने के लिए सरकार द्वारा एक स्कीम जरूर चलाई गई है जिसमें एक लाख से नीचे वार्षिक आय पाने वाले परिवार के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की निशुल्क व्यवस्था भी ऑनलाइन की गई है लेकिन रायबरेली के कितने विद्यालय हैं जिनमें इस योजना का लाभ लाभार्थी को मिल रहा है इसकी जानकारी ना तो बेसिक शिक्षा अधिकारी दे पाते हैं और ना ही जिला विद्यालय निरीक्षक कहने को तो रायबरेली जिले में सैकड़ों की संख्या में कोचिंग संस्थाएं चल रही है लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन चेक करना भी मुनासिब नहीं समझते कुर्सी पर आसीन या अधिकारी समस्या यहीं खत्म होती विद्यालयों में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों के जेब में डाका डालने वाले यह विद्यालय पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ फोरम भर पूरा कर खानापूर्ति जरूर कर ली जाती है लेकिन अगर धरातल पर आइए तो शहर क्षेत्र में ही प्राइवेट विद्यालयों की भरमार है अगर सही पड़ताल की जाए तो इन विद्यालयों में शायद रजिस्ट्रेशन की भी खामियां उजागर हो जाएंगे लेकिन यहां विद्यालय की देखरेख करने वाले अधिकारी अभिमान है क्योंकि सब सिस्टम का खेल यहां चलता है या कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से रायबरेली के शहरी क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालयों की भरमार सी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य ही दिखाई पड़ता है री एडमिशन पर जैसे ही सरकार के द्वारा पारित आदेश आया कि अब भी एडमिशन के नाम पर किसी भी तरह का कोई भी शुल्क अभिभावकों से नहीं लिया जाएगा तो स्कूलों के प्रबंधकों और मालिकों ने भी इसका तो निकाल लिया और इसे मेंटेनेंस और स्कूल के रखरखाव का नाम दे दिया अगर जिले में बैठे हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर कार्यवाही करते तो शायद 2 दिन स्कूलों को छोड़कर सभी विद्यालय आदेशों के घेरे में आ जाते और उनके ऊपर कार्यवाही भी होती लेकिन मंचों से और सभाओं में भाषण देकर कार्यवाही की चर्चा तो जरूर कर दी जाती है लेकिन रायबरेली में चल रहे विद्यालय जिस तरह से इस को मुंह चिढ़ा रहे हैं इस पर कार्रवाई जरूर बनती है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी इस ओर ध्यान देना होगा ऐसे मानक विहीन विद्यालय जो विद्यालय के रखरखाव  के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डाका तो जरूर डाल देते हैं लेकिन अगर इनका औचक निरीक्षण किया जाए इस भीषण गर्मी में ढाई साल 3 साल और 4 साल के बच्चे किस तरह से अपनी कक्षाओं में  गर्मी का सामना कर रहे हैं और वहां बैठे प्रबंधक जेसीओ की हवा खा रहे हैं यह भी देख लीजिए और जिले में बैठे हुए शिक्षा विभाग की भागदौड़  अपने हाथों में लिए अधिकारी अगर इस ओर ध्यान दे दे तो शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन भी करेंगे और शायद इन्हीं स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे में से आपका भी बच्चा हो सकता है उसके लिए भी आप एक महत्वपूर्ण कार्य जरूर करेंगे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सचिवालय भवन बना जानवरों का अड्डा,विद्यालयों में कराई जा रही है बैठके



रायबरेली।। सरकार के द्वारा जारी धन का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं रायबरेली जिले के अधिकारी क्योंकि योजनाओं के लिए बैठक  कर योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सरकार द्वारा हर पंचायत क्षेत्रों में एक सचिवालय का खबर बनवाया गया लेकिन रखरखाव के अभाव में बनाए गए इस भवन का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है या अधिकारियों की लापरवाही कही जाएगी ताजा मामला रायबरेली जिले के सदर तहसील विकास खंड क्षेत्र राही थाना भदोखर का है यहां सचिवालय का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन रखरखाव न होने के कारण यहां होने वाली बैठक में अब प्राथमिक विद्यालयों में होती है जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता और तो और अपनी ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों को भी इनके लिए कछ खाली का बच्चों को इस भीषण गर्मी में बाहर बैठना पड़ता है अगर हर ग्राम सभा में एक सचिवालय का निर्माण कराया गया है और वहां बैठकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विकास कार्यो की चर्चा की जानी हो तो सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों हो रहा है सचिवालय का निर्माण क्यों कराया गया और निर्माण कराया भी गया तो उनके रखरखाव तो करना चाहिए ताकि बैठक के प्राथमिक विद्यालयों में ना होकर यहां कराई जा सके हद तो तब हो जाती है जब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को बताया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे समय में नहीं बना है इसलिए हम कुछ नहीं करवा सकते वहीं ग्राम पंचायत सदस्य का कहना है जब इतना पैसा लगाकर बनाया है तो गांव में जितनी भी मीटिंग में खुली बैठक होती हैं सब उसी सचिवालय में होनी चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इससे पीछे हट रहे हैं और गांव में प्राइमरी स्कूलों में सारी खुली मीटिंग में खुली बैठक करवाते जिससे ग्राम पंचायत सदस्य इसका विरोध कर रहे है और करना भी चाहिए क्योंकि विद्यालयों में पढ़ाई के लिए उनका निर्माण कराया कि आपके द्वारा वीडियो के लिए बनवाए गए हैं प्राथमिक विद्यालय जिले की जिला अधिकारी को इस ओर जरूर ध्यान देना होगा क्योंकि हर ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय अब या तो किसी दबंग के कब्जे में है और यह तो वहां पर भूसा और लकड़ियों का ढेर लगाया जाता है आखिर इस तरह कब तक सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा रायबरेली में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को इस ओर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके और प्राथमिक विद्यालय में चल रही खुली बैठक व समय समाप्त हो और भवनों पर लाखों रुपए खर्चा कर कर बनाए गए भवनों का निर्माण कराया गया है उन भवनों में बैठक के सुनिश्चित कराई जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी को दिया आश्वासन जहां भी रहूंगा नही होने दूंगा कोई भी क्राइम

C 0 विनीत सिंह ने डलमऊ के बाद संभाला महराजगंज की कमान

रायबरेली, महराजगंज।। क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने वाले व अपराध करने वाले अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाएं नहीं तो उनकी जगह क्षेत्र नहीं सलाखों के पीछे होगी यह उद्गार आज महाराजगंज तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नवागत तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि नवागत क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना और बड़ी सी बड़ी समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखना इनकी पहली प्रथमिकता रही है इससे पहले जहां भी तैनात रहे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करना व हर पीड़ित की मदद करना इनकी आदत में शुमार है जिसके चलते बीते दिनों डलमऊ में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रहकर लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया है वह काबिले तारीफ है और ऐसे न्याय प्रिय अधिकारी के महाराजगंज में आ जाने से क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल व्याप्त है वही क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर यदि क्षेत्राधिकारी सर्किल के किसी भी थाने के थानेदार द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसकी शिकायत मुझसे तुरंत करें जिसका निस्तारण में स्वयं कराऊंगा और शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 28, 2019

संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार राजू मिश्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन से सम्बोधित करके सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपां


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो  पत्रकार जांगेंद्र सिंह हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद गवाह पत्रकार राजू मिश्रा को समाजवादी पार्टी के नेता विजेंद्र सिंह यादव के पुत्र विपिन यादव के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी , जिसमे पत्रकार राजू मिश्रा को फसाये जाने की साजिश हो रही है , इसी के विरोध में मानवधिकार आयोग के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन सम्बोधित किया गया , और  इस प्रकरण की जाच किसी उच्च अधिकारी के कराकर उचित न्याय दिलाने की मांग की गई , इस मौके पर प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप मण्डल महामंत्री अभय प्रताप ,जिलाध्यक्ष सचिन शुक्ला , ललित सक्सेना सचिव, आलोक अवस्थी सह मीडिया प्रभारी, विनायक मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी,संजय कौशल जिला सचिव व् अमितेश अवस्थी, गौरव पाल, लवी सिंह मेस्टन आदि तमाम लोग मौजूद रहें।

Wednesday, June 26, 2019

अस्पताल के स्टाप के साथ अज्ञात युवकों ने की बदतमीजी


फिरोजाबाद।। जनपद के टी वी अस्पताल के डी टी यो जितेंद्र व अस्पताल के अन्य स्टाप के साथ अज्ञात युवकों द्वारा बदतमीजी की गई ।। वही डी टी यो द्वारा सारे प्रकरण से अपने उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया गया और युवकों के खिलाफ कार्य वाही करने की मांग की।

फिरोजाबाद से रोशन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 23, 2019

नहर नही मलवे का ढेर, मरे पडे जानवर दे रहे बीमारी को न्योता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर कानपुर का गोविन्द नगर बर्रे इलाके को जोडने वाली नहर जिसे आज सीटीआई नहर के नाम से जाना जाता है अब नहर नही बल्कि मलवे का ढेर बन कर रह गयी है। इसे इत्तेफाक न समझे यह करिश्मा नगर निगम के उन होनहार एवं तरक्की पसन्द कर्मचारी अथवा  अधिकारियो का कमाल जो शासन को अपनी वाहवाही करने का दिल मे मनसूबे पाले रहते है उधर यशस्वी प्रधानमंत्री देश को उचाई पर ले जाना चाहते है पर नगर निगम और नहर विभाग अपने करतब्यो को भूल से गये है हमारे संवाददाता की माने तो जिस प्रकार दो जानवर मरे पडे है गर उन्हे उठाया न गया तो महामारी फैलने का भीषण खतरा क्षेत्र वासियो पर मंडरा रहा है।

एकता समिति ने सांसदो का किया जोरदार स्वागत



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।   लोधी, निषाद, कश्यप, बिन्द, खडगवंशी एकता समिति उ प्र के तत्वाधान में यूपी सदन,नई दिल्ली में समिति  के संयोजक आदरणीय श्री धर्म पाल सिंह जी,सिंचाई मंत्री उ प्र के द्वारा मा0 नव निर्वाचित सांसदाे आदरणीय साध्वी निरन्जन ज्योति जी,मा0 श्री प्रह्लाद पटेल जी म प्र,मा0 डा साक्षी महाराज जी, मा0 श्री राजवीर सिंह लोधी (राजू भैया),मा0 श्री मुकेश राजपूत जी, मा0 श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी, मा0 श्री रमेश बिन्द जी, मा0 श्री प्रवीण निषाद जी आदि का अभिनंदन समारोह किया गया,अध्यक्षता उ प्र भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी ने की तथा संचालन श्री महेन्द्र सिंह राणा जी ने किया।

राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गोविंद गुप्ता अतुल रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित कश्मीर में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं चलेंगे के नारे के साथ परमिट व्यवस्था के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में सहभागिता करते हुए बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था मुखर्जी को श्रीनगर की सेंट्रल जेल में हुई थी रहस्यमई परिस्थितियों में मौत भाजपा ने आज 23 जून को पूरे देश में मनाया बलिदान दिवस इस अवसर पर मौजूद रहे दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रितेश शुक्ला रजनीश बाजपेई राममिलन त्यागी अवनीश गुप्ता आनंद सिंह भदोरिया सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता संचालन रवि शुक्ला ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा श्यामा प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के पुनीत अवसर पर मत्स्य प्रकोष्ठ एटा श्री अर्जुनसिंह कश्यप जी ने डी ए वी  कालेज, अलीगंज, एटा के आडोटेरियम में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रमेश वर्मा एकलव्य, प्रदेश सह संयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ, अध्यक्षता श्री महादीपक शाक्य जी पूर्व सांसद (श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ यही मात्र एक सांसद जीते थे),कार्यक्रम संयोजक डॉ परसादी लाल कश्यप जी (जो ङा श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के साथ कश्मीर जेल मे रहे थे),भा ज पा एटा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी वशिष्ठ, क्षेत्रीय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर आदि प्रमुख गणमान्य लोगों नें भी श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।संचालन कृष्ण मुरारी प्रधान जी ने किया ।

पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन व उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की आज घर वापसी हुई


आगरा।। पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की आज घर वापसी हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद हार का मुंह देखने वाले राजनीतिक दलों में समीक्षाओं के दौर के साथ तमाम फेरबदल हो रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में हुई बसपा की ऑल इंडिया बैठक में आगरा के दो नेताओं की घर वापसी हो गई है। बताया जा रहा है। कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व  एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की घर वापसी हो गई है।रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमों के नेतृत्‍व में पार्टी की ऑल इंडिया स्‍तर की बैठक हुई। बैठक में बसपा सरकार के दौरान आगरा के विधायक रह चुके और उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को दोबारा बसपा में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था। इसके बाद बीच में कई तरह की राजनीतिक चर्चाओं का दौर चला। चुनाव के दौरान कई बार दोनों के अन्‍य दलों में शामिल होने की बात भी उठी थी। लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने वाली बसपा ने करारी शिकस्‍त के बाद तमाम उलटफेर करने शुरु कर दिए। पहले सपा के साथ गठबंधन तोड़ा गया। अब पार्टी से निष्‍कासित किये गये। दोनों नेता को फिर से हाथी की सवारी करवाई जा रही है। हालाकि इस बार में अभी नारायण सिंह सुमन से वार्ता नहीं हो पाई रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस जीप पर टूट गिरा हाईटेन्सन तार थानाध्यक्ष समेत बिठूर फोर्स बच गए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जाको राखे साइयां  मार सके ना कोई  बाल न बांका हो सके चाहे जग बैरी होय  ऐसा ही कुछ  कल रात को घटा  जब बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने हमराही ओं के साथ  गस्त को निकले थे  जैसे ही वे  कुरसौली गांव पहुंचे  वैसे ही  हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा  और पुलिस बोलेरो कार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच गई  वही  पुलिसकर्मी करंट से बाल-बाल बचे ।घटना कल  रात करीब 9:00 बजे जब टिकरा गांव की ओर गश्त करने करने निकले थे जैसे ही वे करसौली पुल के पास पहुंचे वैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़े जिससे बिठूर थाना अध्यक्ष एवं सिपाही तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए दुकानदारों ने दौड़कर बांस के द्वारा हाईटेंशन लाइन के तार को जीप से दूर किया और इस तरह एक बहुत बडी अनहोनी होने से बच गई । बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्हें बताया कि अगर आपने किसी के साथ कभी गलत काम नहीं किया है तो ऊपर वाला भी आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा ।

गुरू बिन मानव का जीवन व्यर्थ



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के सुधासू आश्रम मे गुरु बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक है जब मनुष्य जन्म लेता तो उसके जीवन में पहले गुरु की पहचान मां के रूप में होती है यह वचन गुरु पूर्णिमा से पहले रविवार को सिद्ध धाम आश्रम बैकुंठपुर मैं आयोजित गुरु दीक्षा कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज ने मंच से कहे। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के जीव का इस माया रुपी संसार में भवसागर पार कर पाना असंभव है क्योंकि गुरुजी एक माध्यम है जिसके माध्यम से मनुष्य ईश्वर के परम सप्ताह के बारे में जान पाता है बिना गुरु के मार्गदर्शन के जीव मोक्ष को प्राप्त नहीं कर सकता । जिस प्रकार भक्त ध्रुव जब ईश्वर की खोज करने निकले तो उन्हें गुरु के रूप में नारद जी ने गुरु दीक्षा दी तब भक्त ध्रुव ने घोर तपस्या कर परम पद को प्राप्त किया था बिना गुरु ज्ञान के मानव के भाव सागर से पार नहीं कर सकता है तो आज समय में सच्चे गुरु की शरण में रहने से ही मनुष्य जीवन का सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है । आज आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के रूप में विराजमान सुधांशु जी महाराज की आरती से प्रारंभ हुआ इसके बाद गुरु दीक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिस में आए हुए समस्त भक्तों ने गुरु स्वरूप खड़ाऊं का पूजन कर आरती की। मौके पर प्रमुख रूप से आरपी सिंह प्रधान किशोर काया मंदिर के प्रमुख आचार्य रजनीश के अलावा सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।

आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते सरकारी ठेकों पर बिक रही मिलावटी शराब

जिले भर में धड़ल्ले से बेची जा रही है मिलावटी अंग्रेज़ी शराब

आबकारी विभाग के अधिकारियों  की मिली भगत से चल है ये खेल

महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र के अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब जोरो से बिक रही है। जिसका पुरूषाहाल जानने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग के अधिकारियों के प्रति क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही मिलावटी शराब पर अंकुश न लगाया गया तो, बाराबंकी जैसी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की ही होगी। आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र के मऊ, चंदापुर, महराजगंज कस्बा, कैर, हलोर, हरदोई, पहरेमऊ, नवोदय चौराहा, थुलवासा जैसे विभिन्न स्थानों पर अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानें सरकार द्वारा आवंटित तो कर दी गई लेकिन, जिले में तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावट खोरी का खेल चरम सीमा पर है। जिसके चलते किसी भी समय विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा औचक छापेमारी कर मिलावटी शराब पकड़ी जा सकती है। जबकि, सरकार द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें दिन में 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेंगी जबकि, क्षेत्र के सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें सुबह 8:00 बजे से ही खुल जाती हैं और मिलावटी शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है इससे यह साफ जाहिर होता है कि, आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यदि जल्द ही विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कड़ा कदम न उठाया गया तो, कोई बड़ी घटना घट सकती है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नही थम रही बिजली विभाग की लापरवाही विभाग की लापरवाही से झुलसा वृद्ध

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन तार में झुलसा बुजुर्ग

महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में हो रही  दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। बारिश व आंधी के मौसम में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विद्युत लाइन के बगल में खड़े पेड़ों की पेट्रोलिंग वा साफ-सफाई की व्यवस्था भी विभाग नहीं करा सकाता, जिसके चलते एक बार फिर 63 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति  हाईटेंशन  विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से किसी तरह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां चिकित्सकों की रेख देख में उपचार चल रहा है।आपको बता दें कि, विवरण के मुताबिक मऊ गर्वी गांव निवासी सत्रोहन मिश्रा पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा दोपहर लगभग 12:00 बजे महुआ के पेड़ के फल तोड़ रहा था कि, तभी पेड़ से सटी हुई गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह घायल को स्थानीय सीएचसी महराजगंज लाये जहां समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी रहा है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने विकास कार्यो को लेकर की बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहें मौजूद

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पहोंची रायबरेली के बचत भवन

रायबरेली।। केंद्रीय मंत्री अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पहुंची रायबरेली विकास कार्यों पर कर रही है चर्चा रायबरेली के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद अमेठी दौरे के बाद रायबरेली पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बचत भवन में विकास कार्यों को लेकर हो रही है बैठक

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही से झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों के जीवन से खिलवाड़ लखनऊ, कानपुर के डाक्टरों की लगी डिग्री

जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार फर्जी डिग्री लिए कर रहे इलाज

रायबरेली।। जनपद की सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गांव कस्बे तक अनेक झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से खेल रहे हैं। चारों तरफ फैले इनके संजाल का ही नतीजा  यह है कि सेहत महकमा चाह कर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।  अवैध रूप संचालित हो रहे नर्सिंग होम में भले ही डिग्री कानपुर और लखनऊ के डाक्टरों की लगी है, लेकिन इनकी जगह पर उपचार झोलाछाप करते हैं। ऐसा ही एक अस्पताल सलोन पी एच सी के अंतर्गत मानिक पुर रोड पर शेखर क्लिनिक के नाम से  संचालित हो रहा है,इस के संचालक  आर पी पाल ने हड्डी रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा रखा है,बोर्ड में लखनऊ के एक डॉक्टर अमीर चौधरी का रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखा है।इसी बोर्ड में आर पी पाल ने अपने नाम के नीचे डी एन् वाई ए एस लिखवा रखा है,और बेखौफ होकर हड्डी के रोगों का उपचार कर रहा है,यहां पर प्लास्टर चढ़ाने से लेकर हड्डी सम्बंधित अन्य रोगों का भी उपचार किया जा रहा है और मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।इस संबंध में हमने सैलून पी एच सी अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन तब यह डॉ अमीर चौधरी की डिग्री का सहारा लिया था और बच गया था,वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली का इस सम्बंध में यह कहना है कि DNYS  को सुई लगाने और प्लास्टर करने का अधिकार नहीं है यदि ऐसा किया जा रहा है तो यह पूरी तरह से नियम विरुद्ध है ,इसकी जांच करके झोलाछाप के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।अब प्रश्न यह उठता है कि क्या कोई डॉक्टर एक ही समय मे एक से अधिक स्थानों पर प्रैक्टिस कर सकता है ? क्योंकि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को यही डॉक्टर संरक्षण देते हैं जिनकी डिग्री की आड़ में यह झोलाछाप अंधी कमाई करते हैं और उस कमाई का एक तय हिस्सा  उस डॉक्टर को कमीशन के रूप में देते हैं प्रश्न यह भी है किक्या ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए,जिससे यह धंधा पूरी तरह से बंद हो सके। और मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो ।अभी आउछ ही दिनों पूर्व  ऊँचाहार के खरौली में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमे एक झोलाछाप की वजह से एक बच्चे की जान चली गयी थी।इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर दी जिसके चलते हर तरफ अराजकता है। हकीकत यह है कि निजी नर्सिंग होम में दूसरे की डिग्री पर झोलाछाप उपचार करते हैं। जब इनके मनमाने उपचार से मरीजों की हालत बिगड़ जाती है तो ऐसे मरीजों को तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया जाता है। झोलाछाप चिकित्सकों ने छोटे कस्बों मैं अस्पताल व नर्सिंग होम के नाम पर अपनी दुकानें सजा रखी हैं। इलाज के दौरान मरीज की हालत बिगड़ने पर रायबरेली, लखनऊ के नर्सिंग होम में भी भेजा जाता है ।जहां मरीज पहुंचने पर संबंधित नर्सिंग होम को प्रति केस कमीशन मिलता है इसी वजह से झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा फल-फूल रहा है। चूंकि नर्सिंग होम में जिन लखनऊ  व इलाहाबाद के डाक्टरों की डिग्री लगी है उनकी भी जांच नहीं होती है। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारी क्या रुख अपनाते हैं,क्या अवैध रूप से संचालित इस क्लिनिक को बंद करवा के इसके संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे  अन्य झोलाछापों में भय व्याप्त हो और वे भी अपनी दुकान बंद करें या फिर मरीजों के जीवन के साथ इसी तरह यह झोलाछाप खेलते रहेंगे।

यहां पर हैं झोलाछाप
             
ऊँचाहार, सलोन, जगतपुर सरेनी,लालगंज डलमऊ,बछरावां उमरन,डीह, समेत जिले के अनेक ग्रामीण व इलाकाई क्षेत्रों में झोलाछाप बाकायदा दवाखाना संचालित कर के उपचार कर रहे हैं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छह माह पहले बनी स्कूल की बाउंड्री ढह गयी


ऊंचाहार,रायबरेली।। दशको पुरानी स्कूल की बाउंड्री ढह गयी छह माह पहले उसका दुबारा निर्माण हुआ यह बाउंड्री फिर ढह गयी है । मामला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल मनीरामपुर का है गाँव मे क्षेत्र का बहुत पुराना जूनियर स्कूल है इस स्कूल मे करीब एक दशक पहले बाउंड्री बनाई गयी थी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर स्थित इस स्कूल की सड़क के तरफ की बाउंड्री करीब छह माह पहले ढह गयी थी उसके बाद नई बाउंड्री का निर्माण कराया गया था अब यह बाउंड्री फिर ढह गयी है छह माह के अंदर बाउंड्री का गिर जाना उसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है खास बात यह है कि इस बारे मे शिक्षा विभाग के अधिकारी को कोई माकूल जवाब नहीं दे पा रहे है खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री कब गिरि और कब बनी ? इस बारे मे उनको कोई जानकारी नहीं है स्कूल मे एनटीपीसी द्वारा शौचालय बनाया जा रहा है , इसकी जानकारी उनको है , लेकिन स्कूल की बाउंड्री गिर गयी है , इस बारे मे उनके पास कोई सूचना नहीं है |


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुराने मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया


रायबरेली ।। जिला मुख्यालय  के बगल में श्री विघ्न हरणधाम  प्राचीन मंदिर का स्थापना बड़ी धूमधाम से  निराला नगर में किया गया वहां के लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है जो पूरी तरह से झज्जर हो गया था इसका पुनः निर्माण व सुंदरीकरण यह नए सिरे से स्थापना किया गया है और इस धाम पर जो भी व्यक्ति अपनी मुराद लेकर आता है भगवान उसकी मनोकामना पूरा करते हैं और कभी भी किसी को इस धाम से निराश होकर नहीं जाना पड़ता है और इस मंदिर की स्थापना के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग  उपस्थित होकर बड़ी धूमधाम से मंदिर  की स्थापना की गई और इसी उपलक्ष में हजारों की संख्या लोग  उपस्थित रहे और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था बड़ी दूर दराज से आए हुए लोग इस मंदिर का प्रसाद प्राप्त किया और इस मंदिर के मुख्य अतिथि प्रकाशा अवस्थी पत्नी श्री सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा विध्नहरण मन्दिर के परिसर में शिव मन्दिर का निर्माण किया गया और  पंकज द्विवेदी के द्वारा  जिसकी स्थापना 17.06.2019 को श्रीमती प्रकाश अवस्थी पत्नी सूर्यनाथ अवस्थी के द्वारा हुआ, जिसमें व्यवस्थापक अतुल कुमार अवस्थी सहयोगीगण विनोद अवस्थी, मनोज अवस्थी, मीरा शुक्ला, आनन्द शुक्ला, बन्टी श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, रामसुख श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डी0के0 श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, शम्भू शुक्ला, अनूप दीक्षित, संतोष तिवारी, पिन्टू गुप्ता, गोविन्द, जीवन द्विवेदी, अजीत यादव,सज्जन पाल, वीरेन्द्र पाल, अंकित , कमला दीक्षित, मुन्नी चतुर्वेदी, श्री भदोरिया जी, नीरज कुशवाहा, मोन्टी मिश्रा, मयंक मिश्रा, विशाल, गौरव सिंह, विवेक यादव, दिलीप श्रीवास्तव तथा समस्त भक्तगणों ने अपना योगदान दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह से लापता लेखापल को किया गया निलंबित


ऊंचाहार,रायबरेली।। करीब 6 माह से बिना किसी सूचना दिये लगातार अनुपस्थित चल रही महिला लेखपाल को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है निलंबन के साथ लेखपाल को तहसीलदार कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है । ऊंचाहार तहसील के क्षेत्र सिदधौर मे तैनात महिला लेखपाल अदिति आर्या करीब 6 माह से गायब है उन्होने इस बारे मे कोई सूचना तहसील को नहीं दी है लोकसभा चुनाव मे भी इनहोने कोई योगदान नहीं दिया है एसडीएम व तहसीलदार द्वारा लगातार इनको नोटिस भेजी जा रही थी , लेकिन इन्होंने किसी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है उसके बाद तहसीलदार शलिनी सिंह तोमर ने इस बारे मे पूरी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जिलाधिकारी ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल को निलंबित करते हुए उनको तहसीलदार कार्यालय से सम्बद्ध किया है ।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर पुलिस ने वाहनो के खडे होने को लेकर किया सीमांकन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
कानपुर ।  मन्धना चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम से क्षेत्रीय लोगो के आलावा जी टी रोड से गुजरने वालो को जिस प्रकार की समस्या होती रही उसको लेकर पुलिस एस ओ विनोद कुमार ने गम्भीरता से लिया लिहाजा अनर्गल रूप से खडे होने वाले टेम्पो के लिए आज सीमा निश्चित करते हुए बाकायदा फीता ले कर सीमांकन  कर दिया इस मौके पर स्थानीय सम्भ्रान्त लोगो ने पुलिस के इस कदम की सराहना भी की।

एग्जाम को लेकर पुलिस और छात्रों मे हुई झड़प



आगरा।। भारतीय स्टेट बैंक का एग्जाम  कुनाल प्रोफेशनल एजुकेसन एकेडमी ग्वालियर रोड तेहरा आगरा में दो सिफ्ट में  एग्जाम होना था।एग्जाम ना होने के कारण छात्रों मे काफी गुस्सा। गुस्साये छात्रों को देखते हुये भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया, I .G. M.और S.P. सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे,वही छात्र एग्जाम कराने की मांग को लेकर S.b.i.के खिलाफ नारे लगा रहे ,छात्रों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई, ऐसा कई घन्टे चलता रहा, छात्रों के गुस्से को देखते हुये , I.G.M.और S.P. सिटी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि फिर से सारे सिफ्ट के एग्जाम कराये जायेंगे ,तत्काल कॉलेज की तरफ से नोटिस चस्पा कर दिया गया हे लेकिन छात्रों का कहेना हे की S.B.I. की वेवसाइट पर नोटिस चाहिये, छात्र ऋषभ गुप्ता फीरोजाबाद का कहना है कि अगर नोटिस नही दिया तो हम सभी छात्र धरना देंगे ।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों को पिलाई गई दवाई


कन्नौज।। जनपद के इंदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसेरन में पल्स पोलियो अभियान पर लगभग 72 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ऐनम पूनम अग्निहोत्री सुनीता चौहान ने बताया। जो बच्चे इस दवा पीने से वंचित रह गए हैं।उन्हें पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान


कन्नौज।। जनपद के सौरिख क्षेत्र के अंतर्गत  हसेरन पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव ने व सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा खरगपुर मोड़ पर  वाहन की चेकिंग की गई। जिसमें संदिग्ध लोगो की तलाशी भी की तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई। कि हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं अपनी सुरक्षा करें।तथा गाड़ी के कागज भी चेक किए। चौकी इंचार्ज हसेरन संजय यादव में लगभग 14 चालान भी काटे दो गाड़ियां सीज की गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असत्य पतन की ओर जाता है : ब्यास



कन्नौज ।। जनपद के हसेरन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा आचार्य विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने राम जन्म की कथा को सुनाया कथा पंडाल में सैकड़ों श्रोताओं की भीड़ उमड़ी तथा विराम से पूर्व व्यास जी ने कहा असत्य पतन की ओर जाता है कथा पंडाल में भागवत आचार्य ने कहा अधर्म का रूप चाहे कितना विशाल हो क्यों ना हो पर वह सबके सामने टिक नहीं सकता विमलेश त्रिपाठी मृदुल जी ने बताया भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी मृदुल जी ने बताया हम रामजी के रामजी हमारे राम की जन्म की कथा सुनकर श्रद्धालु बड़े ही भाव विभोर हुए इस मौके पर गिरेंद्र साथ मनोज विनोद रामवीर सुरेश चंद बल्लू सत्यवती रूबी सुधा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा पार्षद और सपा एमएलसी का जूते पहनकर उद्घाटन करने का वीडियो हुआ वायरल


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती नंदराम चौक पर आज एक समरसेबल का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ दिलीप यादव द्वारा उन्हीं की निधि से किया गया जिसमें मौजूद समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय पार्षद देश दीपक यादव भी थे उनके ही वार्ड में नंदराम चौक नई बस्ती पर एक समर सेबिल का उद्घाटन किया जिसमें एमएलसी और पार्षद हिंदू परंपराओं एवं मान मर्यादा को भूलकर हाथ में पूजा की थाली लेकर और अगरबत्ती लेकर पूजा कर रहे हैं ऐसा लगता है कि समर के उद्घाटन में इतनी खुशी थी कि एमएलसी डॉ दिलीप यादव और पार्षद देश दीपक यादव अपने जूते चप्पल उतारना ही भूल गए जिसके फोटो वायरल हो गये। कुछ समय पूर्व पार्षद देश दीपक यादव ने एक फेसबुक के माध्यम से टिप्पणी एमएलसी पर की थी जो इस कदर थी कि मैं डॉक्टर दिलीप यादव एमएलसी की जन विरोधी नीतियों से आहत होकर सपा पार्षद दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं और साथ ही डॉ दिलीप यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लेकिन जो आज देखा गया वह बहुत निंदनीय है दोनों ही समाजवादी पार्टी के नेता इतना भूल गए कि हमें हिंदू रीति रिवाज में किस कदर पूजा करनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेशन तार टूट कर सडक पर गिरा मची भगदड


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर ।  मंधना टिकरा मार्ग पर कुरसोली पुल के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा राहगीरों में मची भगदड़। मंधना बिजली घर का नंबर स्विच ऑफ जा रहा है।

कोटेदार पर लगाया धांधली का आरोप, जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन


बंडा,शाहजहाँपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के  मदारपुर वैवाह के ग्राम वासियों ने 12 जून 2019 को कोटेदार के खिलाफ  जांच के लिए जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन मदारपुर के ग्रामवासी कोटेदार की दुकान पर गल्ला लेने जाते हैं तो प्रति यूनिट की दर से 5 किलो की जगह 4 किलो ही देता है वाह मनमाने पैसे लेता  है विरोध करने पर राशन ना देने वह दुकान से भगा देने की धमकी  देता है और कहता है जहां चाहे मेरी शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे मेरी उच्च अधिकारियों से सांठगांठ है मैं जैसे चाहूंगा वैसे ही राशन वितरण करूंगा हम  प्रार्थी गण काफी  गरीब और मजदूरी तबके के है कोटेदार द्वारा हम प्रार्थी गणों से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ₹500 राशन कार्ड कि दर से धन उगाही की गई है । कोटेदार की मनमानी के चलते हम गरीब प्रार्थी गण राशन कार्ड धारकों को सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है राशन वितरण की पर्ची भी देने से गालियां देता है मैं दुकान से भगा देता है जिलाधिकारी महोदय से निवेदन यह कोटेदार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की । प्रार्थी गण मुन्नी देवी पत्नी बसंत राम कृष्णा देवी पत्नी धनीराम नीलम देवी पत्नी सुखदेव पिंकी देवी पत्नी प्रमोद कुमार मनोज कुमार की पत्नी पप्पू सुनीता देवी पत्नी परवीन अन्नपूर्णा देवी पत्नी बीरबल ममता देवी पत्नी नरवीर पूनम देवी पत्नी धनपाल अन्य लोगों ने उचित कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच कराने की ब कोटा निरस्त कराने की मांग की है ।


बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

राशन कार्ड के नाम पर तहसील कार्यालय में अवैध वसूली


आगरा। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चौकड़ा में एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान और ब्लॉक के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुचे । ग्रामीणों की समस्याओं को विधायक ने सुना ।ग्रामीणों ने राशन कार्ड के नाम पर तहसील कार्यालय में अवैध वसूली का आरोप लगाया । ग्रामीणों का आरोप है, कि राशन कार्ड कार्यालय पर तैनात अधिकारी कर्मचारी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं ।विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा सप्लाई स्पेक्टर से बात कर उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । वहीं विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है , कि तहसील के अंदर रिश्वतखोरी अगर बंद नहीं हुई। तो उन कर्मचारियों अधिकारियों का बुरा हाल होगा । मेरी विधानसभा में रिश्वत का नाम निशान नहीं रहेगा ।ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि सभी के राशन कार्ड बिना पैसे लिए बनाई जाएंगे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 22, 2019

23 जून को पल्स पोलियो ड्राप पिलाया जाना नियत


शाहजहाँपुर।। उपजिलाधिकारी, जलालाबाद ने बताया है कि 23 जून, 2019 का पल्स पोलियो का कार्यक्रम नियत है, जिसके अन्तर्गत 05 साल से कम बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो ड्राॅप पिलाया जाना है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा छूटे नहीं, इसलिए 23 जून 2019 को सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे। सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावको को प्रेरित करेंगे और पोलियो ड्राॅप पिलवाने में सहयोग करेंगे। इस सम्बन्ध में सी0डी0पी0ओ0/आई0सी0डी0एस0 को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल में समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका उपस्थित रहकर पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे और इसी कार्यक्रम में पोषाहार का वितरण करेंगी। उक्त क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देश दें कि ग्राम प्रधान अपने स्तर से ग्राम के सम्बन्धित बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवाने हेतु उनके अभिभावकों को प्रेरित करें कि 05 साल से कम बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलवायें। जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर से अपेक्षा की जाती है कि अपने स्तर से राशनकार्ड डीलरों को इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। यह कार्यवाही तत्काल की जानी है। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही कार्य छोड़कर जायेगा। यदि ऐसा करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया




शाहजहाँपुर।। जल नहीं होगा तो जीवन नहीं होगा, पानी को बर्बादी से रोकें। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थित में जल संचयन कार्यक्रम का शुभारम्भ पन्नाघाट गोमती नदी में भूमि पूजन कर किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों, जनमानस, मीडिया बन्धु तथा मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा नदी की सफाई की गई। आज के ही दिन जनपद के सभी गाँव में तालाबों की खुदाई भी प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रत्येक गाँव में तालाबों की खुदाई के लिए 250 अधिकारियो की ड्यिूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गयी है। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नदियों पर कब्जा करना भारतीय संस्कृति के विपरीत है। नदियों व तालाबों पर किये गये कब्जे को कब्जा धारक स्वतः कब्जा छोड़ दें। क्योंकि भारतीय संस्कृति नियम के विरूद्ध है। भारतीय संस्कृति ने हमेशा आने वाली पीढ़ी के जीवन के सम्बन्ध में विचार किया है। इसलिए हम सभी का परम दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी पर विचार करते हुए उनके जीवन में जल की समस्या न उत्पन्न हो। पर्यावरण व जल संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को पानी व शुद्ध वातावरण की सौगात दी जा सके। इस पुनीत कार्य में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जल संरक्षण के सम्बन्ध में की गई पहल काफी सराहनीय है। इसमें हम सभी को आगे आकर जल का दुरूपयोग को बचाते हुए जल का संरक्षण करना होगा। ताकि आगामी पीढ़ी को सौगात में कुछ दिया जा सके। नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर ने जल संचयन के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। उन्होंने अपने सांसद निधि कोश से 20 लाख रूपये व विधायक श्री चेतराम वर्मा ने अपने विधायक निधि कोश से 10 लाख रूपये की धनराशि पन्नाघाट गोमती नदी के जीर्णोधार हेतु धन देने की घोषणा की। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी प्रधानों को जल संरक्षण के सम्बन्ध में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पत्र भेजा गया है। जिसमें जल संचयन के सम्बन्ध में बताया गया है। जिसके क्रम में तालाबों की खुदाई प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि कब्जायुक्त तालाबों को कब्जा मुक्त किया जायेगा। तालाबों व नदियों के किनारे भारी संख्या में वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 72 किलोमीटी शाहजहाँपुर परिधि में आने वाली गंगा नदी को जन सहयोग व जिला प्रशासन की ओर से सफाई करायी जायेगी। आने वाले दिनों में गंगा नदी साफ, स्वच्छ व सुन्दर होगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा मीडिया बन्धुओं, मनरेगा के कार्डधारक मजदूरों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी0पी0एस0 राठौर, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश (अनावा), सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष योगदान सिंचाई बन्धु के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह का रहा। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही : खन्ना




शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 277.24 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय इण्टर कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। शिक्षा को नयी तकनीक से जोड़ा जा रहा हैै। आने वाले समय में विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में ही विद्यालय निर्माण कराकर आसानी से शिक्षा मुहईया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जनपद में अल्पसंख्यक संस्था कन्या इण्टर कालेज दिये जाने की मंशा जाहिर की गयी है। इसके उपरान्त श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम टिकरी में 12 एम्बुलेन्स 108 नम्बर की हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरफ से सरकार द्वारा इतिहास में प्रथम बार किसी ग्रामीण क्षेत्र में 12 एम्बुलेन्स दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी सेवायें 108 नम्बर डायल करते हुए ली जा सकती है। श्री खन्ना ने मा0 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए कहा कि सरकार की यह एक सराहनीय योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रू0 तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।  कार्यक्रम में नव निर्वाचित सांसद श्री अरूण कुमार सागर, उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, दीपक दीक्षित राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य, डाॅ0 ब्रजेष अंकुर, श्री नक्षत्र बाजपेई द्वारा सहयोग किया गया। डाॅ0 इन्दु अजनवी द्वारा मंच का संचालन किया गया। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदलते मौसम मे एहतियात जरूरी : सुबोध प्रकाश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर के भगवानपुर मे स्थित सी एच सी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुबोध प्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम के साथ ज्यादातर बच्चों में हाई ग्रेड फीवर लूज मोशन कि शिकायत बढ़ गई है।और हस्पतालों में इस तरीके के पेशेंट अधिक संख्या मे देखे जा सकते हैं ऐसे में ज्यादा तेज धूप में ना निकले और ना ही बच्चों को धूप में खेलने दे वायरस घोल का पैकेट साथ में रखें खाली पेट घर से बाहर ना निकले भोजन करते समय हाथों को अच्छे से धूल कर ही भोजन खाएं पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करें यदि हो सके तो पानी को उबालकर ही पियें। भोजन को साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें व ढक कर रखना चाहिए तली हुई चीजों का सेवन अधिक ना करें ऐसी परिस्थिति में ही इन जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है ।

बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा : ज्ञान प्रकाश अग्रवाल

ठेकेदार ने कहा टेण्डर ब्लो है नही करेंगे काम 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद में एक साल पहले इंदिरानगर की माया तिवारी रोड की ६० मीटर रोड निर्माण विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार की संस्तुति से नगर निगम से हुआ था। उक्त कार्य का कार्यादेश हुए लगभग एक साल हो रहा है पर नगर निगम को  संबंधित ठेकेदार से अनुबंध करने का न समय मिला। न ही रोते बिलखते लोगों की  रोड निर्माण कराने की सुध ली।  पीड़ित लोग जब विधायक श्रीमती नीलिमा जी से मिले तो उन्होंने बरसात के बाद मिलने को कहा। पीड़ित लोग ने जिला प्रशासन से लेकर जन सुनवाई तक का दरवाजा खटखटाया पर मोदी सरकार में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं। संस्था के महासचिव ज्ञानप्रकाश अग्रवाल  का कहना है बरसात से पहले यदि रोड नहीं बनती है तो लोगों को जल भराव का भारी सामना करना पड़ेगा।

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्हौर थाना क्षेत्र के बिल्हौर मकनपुर रोड पर गुलाबपुरवा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने रोड पार कर रही महिला को मारी टक्कर महिला की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत टक्कर मारने के बाद भाग रही पिकअप आगे जाकर पेड़ से टकरायी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात रैली को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


लखीमपुर खीरी। जनपद में "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के तहत 22 जून को पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, प्रमुख मार्गों व अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए वाहन चालकों व जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित : गोपाल



बिलारी,मुरादाबाद ।। हिंदू जागरण मंच मुरादाबाद की जिला बैठक रुस्तम नगर सहसपुर स्थित काली मंदिर पर आयोजित की गई। हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक को  प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल जी ने  संबोधित किया। बैठक में हिंदू जागरण मंच के कार्यों की समीक्षा की गई। गोपाल जी ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का कार्य देश व समाज के प्रीति समर्पित कार्यकर्ताओं को  तैयार करना है। वर्तमान समय में संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आज हम अपनी वैभवशाली प्राचीन भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य अपनी वैभवशाली भारतीय संस्कृति द्वारा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। बैठक में ठाकुरद्वारा से आए पाकेश कौशल  को जिला स्वावलंबन आयाम का प्रमुख और रुस्तम नगर सहसपुर निवासी शिवी सक्सैना को हिंदू जागरण मंच  वीरांगना वाहिनी मुरादाबाद की  महामंत्री का दायित्व दिया गया। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद के  जिलाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने की और संचालन हिन्दू जागरण मंच मुरादाबाद  के जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर ने किया। बैठक में राधा सिंह राघव जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी, चंद्र विजय सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी,नितुल सिरोही जिला उपाध्यक्ष, तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख, पप्पू राजपूत बेटी बचाओ के जिला प्रमुख , नवनीत गुप्ता, कुलदीप चौधरी, पारितोष,महेन्द्र सैनी एडवोकेट आदि पदाधिकारियों उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा



कन्नौज।। जनपद के सौरिख  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरिफपुर दबंगों द्वारा महिला की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। शांति देवी पत्नी जिलेदार निवासी आरिफपुर ने बताया। उनकी भूमि पर दबंगों ने जबरजस्ती घास फूस का बंगला रख लिया।महिला ने मामले की गुहार दौलताबाद चौकी इंचार्ज से तथा थाना सौरिख में लगाई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई शांति देवी का कहना है।कि उन्होंने कई बार इस समस्या के लिए कई बार तहसील दिवस थाना दिवस पर इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई महिला के अनुसार गांव के ही दबंगों ने जबरजस्ती महिला की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा फेंकने गई युवती को रोडवेज बस ने रौंदा मौके पर ही मृत्यु



कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सहोरा में रूपम पुत्री विजय सिंह उम्र 20 वर्षीय कूड़ा डालने के लिए जा रही थी। तभी अनियंत्रित रोडवेज मैनपुरी डिपो जो कि प्रतिदिन सौरिख से वाया कुसमरा होते हुए आगरा जाती है।ने रूपम को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रूपम की मृत्यु हो गई। रूपम बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी थी।रूपम के दो भाई हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रोडवेज बस को सकरावा चौकी में पुलिस द्वारा खड़ा करवाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र