Translate

Thursday, February 7, 2019

कई दरोगा व निरीक्षक इधर से उधर किये गए तैनात


रिपोर्टर-शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम ने 21 उपनिरीक्ष को के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

🖋 --जिसमे हंसवती प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से अपराध शाखा
 🖋 --उप निरीक्षक अरविंद राय चौकी प्रभारी कस्बा खीरी से चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी,

🖋--उप निरीक्षक नितीश भारद्वाज थाना चंदन चौकी से थाना मितौली

🖋--उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी से चौकी प्रभारी कस्बा पलियां

🖋--उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा चौकी प्रभारी खजुरिया थाना संपूर्णानगर से चौकी प्रभारी मूड़ा निजाम थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक अंसार हुसैन रिजवी थाना खीरी से थाना मैगलगंज

🖋--उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना पसगवां से थाना चंदन चौकी

🖋--उपनिरीक्षक सुंदर लाल चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी से चौकी प्रभारी मढिया बाजार थाना मितौली

🖋---उप निरीक्षक शोभा लाल पाल थाना चंदन चौकी से थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक संतोष राय चौकी प्रभारी रामापुर थाना कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी बांकेगंज थाना मैलानी

🖋--उपनिरीक्षक हरिदास चौरासिया चौकी प्रभारी बांकेगंज थानां मैलानी से चौकी प्रभारी रामापुर थानां कोतवाली सदर,

🖋--उपनिरीक्षक जीवन सिंह चौकी प्रभारी मढ़िया बाजार थानां मितौली से चौकी प्रभारी खजुरिया थानां संपूर्णानगर

🖋--उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन से पुलिस लाइन

🖋 --उपनिरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी थाना निघासन से चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन

🖋--उपनिरीक्षक कल्लू सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पलियां से चुनाव प्रकोष्ठ

🖋--उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडेय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी

🖋--उपनिरीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक

🖋--उपनिरीक्षक अनेक पाल सिंह कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी कस्बा खीरी

🖋--उपनिरीक्षक जय करन भदौरिया थानां नीमगाँव से थाना तिकोनियां

🖋--उपनिरीक्षक बाबूराम थाना मितौली से थाना सिंगाही

🖋--उपनिरीक्षक मदन पाल राणा थाना भीरा से पसगवां थाने को भेजा गया है।

No comments: