मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में जैविक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत प्रचार प्रसार से जैविक खेती पर बढती जागरुकता को देखते हुए राष्टीय जैविक खेती केन्द्र, हापुड रोड, गाजियाबाद में हर रोज सेकड़ो की तादाद में किसानों की भीड़ लगी रहती है तथा सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के बाबजूद भी किसान हर अधिकारी से अधिक जानकारी की ललक के कारण इधरउधर घूमते रहते हैं। तथा बार बार प्रशिक्षण की मांग करते रहते हैं। इस समस्या के सहज समाधान के लिए नवोनमित योजना के तहत् केन्द्र पर हर रोज पाठशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया तथा आज पहली पाठशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुल 60 किसानों ने भाग लिया जिसका शुभारंभ केन्द्र के निदेशक डां किशन चन्द्र जी ने शुभारंभ किया जिसमें जैविक खेती पोर्टल, पारटीशीपेटरी गारन्टी शिस्टम (पी जी एस) के महत्व, वेस्ट डी कम्पोजर आधारित जैविक खेती तकनीक की विस्तृत जानकारी दी तथा डां टी के घोष क्षेत्रीय निदेशक जी ने पाठशाला के माध्यम से 2 से 4 बजे के बीच रोजाना कार्यशाला की चर्चा के साथ सटीक समाधान तथा श्री जगत सिंह सहायक निदेशक ने भूमि स्वास्थ्य के साथ साथ फसलों पर लगने वाली कीट बिमारियों का समाधान बताया तथा साथ ही साथ डां पूजा कनोजिया, वैज्ञानिक अधिकारी ने ने विभिन्न जैविक आदानों को किसान कैसे तैयार करें करके दिखाया तथा फार्म भर्मण कराया। इस तरह से राष्टीय जैविक खेती के न्द्र हर दिन यह पाठशाला के आयोजन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी भूमिका निभा जैविक खेती का प्रचार प्रसार करने के लिए तत्पर है।यह जानकारी डा0के के सिंह ने दी।
No comments:
Post a Comment