Translate

Tuesday, February 5, 2019

मानसिक आरोग्यशाला के अंदर शव मिला,मची अफरा तफरी


आगरा।। जनपद के मानसिक आरोग्यशाला के अंदर झाड़ियो में एक रक्त रंजित शव मिला ,युबक की हत्या गला काटकर की गई है सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने मोके से एक चाकू और बीअर की बोतल बरमद की है ,फिलहाल मृतके की शिनाख्त नही हो पाई और न हत्या का कारण स्पष्ट हो पाया ,दरसल ये हत्या थाना हरीपर्वत इलाके में स्थित मानसिक आरोग्यसगाला में हुई है ,आज सुबह मानसिक आरोग्यशाला झाड़ियो में लोगो ने एक युबक का शव देखा जिसका गला कटा हुआ था ,लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ,मोके पर सेकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी,मोके पर पहुची पुलिस ने शब की शिनाख्त कराने के प्रयाश किये लेकिन शिनाख्त नही पाई,मोके से पुलिस को एक वियर की बोतल और चाकू मिला है फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,अब शव की शिनाख्त होने के बाद ही परिजनों से जानकारी मिल सकती है कि आखिर हत्या के पीछे क्या बजह है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: