Translate

Tuesday, February 5, 2019

कुशवाह युवा मंच ने जगह जगह फूंका नीतीश कुमार का पुतला



आगरा ।।  बिहार के पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह व कुशवाह समाज के लोगो पर नीतीश कुर्मी की बिहारी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था जिसमे माननीय उपेंद्र कुशवाह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हुए जिसके विरोध में 4 फरवरी को कुशवाह युवा मंच ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आगरा (उ.प्र) में विभिन्न जगहों पर बिहार सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूँकर अपना विरोध दर्ज  कराया। बोदला चौराहे पर कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष मनीष कुशवाह व खंदौली क्षेत्र में मंच के खंदौली ब्लॉक प्रमुख प्रधान जितेंद्र कुशवाह ने किया। गौरतलब हो कि 2 फरवरी को उपेंद्र कुशवाह जी द्वारा देश मे शिक्षा सुधार आंदोलन के तहत " शिक्षा सुधार जन - जन का अधिकार" रैली  शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी लेकिन उपेंद्र कुशवाह जी की बढ़ती लोकप्रियता व कुशवाह समाज की बढ़ती एकजुटता को देखकर तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुकर्मी ने उपेन्द्र कुशवाह जी की हत्या की साजिश रचते हुए रैली पर लाठीचार्ज करा दिया जिसमें उपेंद्र कुशवाह जी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दुस्साहस भरी घटना से देश के कुशवाह समाज मे आक्रोश की ज्वाला पैदा कर दी है बिहार सहित पूरे देश मे नीतीश कुर्मी के खिलाफ रोष व्याप्त है जिसका बदला आगामी चुनाव में देश की जनता नीतीश कुकर्मी से तो लेगी ही लेकिन वर्तमान में भी कुशवाह,मौर्य शाक्य,सैनी समाज के लोग सत्ता धारी पार्टी को इस अलोकतांत्रिक सुनियोजित घटना का परिणाम नीतीश सरकार और उसके सहयोगी दलों को समाजिक एकता का परिचय अपना आक्रोश व्यक्त करके दिया। कुशवाह युवा मंच ने नीतीश कुकर्मी का पुतला फूंकते हुये नीतीश कुमार और बिहार सरकार के सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए मांग की की अगर शीघ्र ही नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाह जी व समस्त कुशवाह समाज से माफी ना माँगी तो जिस प्रकार आज उनका पुतला फूंका गया है आगमी चुनाव में कुशवाह समाज अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नीतीश कुमार की राजनीति को फूंक देगा।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: