दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गोवंश आश्रय को लेकर एसडीएम बीडी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में दर्जनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम द्वारा तहसीलदार विकास दुबे को ग्राम के CH 41 CH 45 व खसरा खतौनी से बजट के अनुसार मिलान करने के निर्देश दिए गए। मिलान के बाद जो अंतर आए उसके लिए अमल बरामद की कार्रवाई तत्काल रुप से की जाए ग्रामों का विवरण जिन को लेकर बैठक में विचार किया गया।ग्राम इब्राहिमपुर जैती दिलावलपुर फरीदपुर फकीरपुर मीरानपुर बेला पहाड़ा बेनी राजापुर मुकुंदपुर दुल्हापुर फिरोजपुर मोठी खेड़ा हरैया तथा मुड़ा गालिब सहित दर्जनों गांव के विषय में चर्चा हुई बैठक में गोवंश आश्रय को लेकर आश्रय की चौहद्दी में 3 मीटर चौड़ी डेढ़ फीट गहरी खाई खुदा ने को लेकर निर्णय लिया गया बनाए जा रहे। आश्रय स्थल पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो उसको लेकर एसडीएम ने विभागीय लोगों को आदेशित किया। बैठक में सीएम ने कहा किसी भी प्रकार की जिस अधिकारी को लेकर आवश्यकता पड़े तत्काल प्रभाव से वह अवगत कराएं मौके पर पूरी टीम के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचेगा युद्ध स्तर पर यह कार्य करा कर शासन की योजना को सफल बनाना है। बैठक में तहसीलदार विकास धर दुबे वन अधिकारी आर एस शुक्ला मोबिन आरिफ बंदरों का ओ पी वर्मा नायब तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग से ओम प्रकाश जीएल राठौर व समाजसेवी शिवम राठौर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment