शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी ।। जनपद में इन दिनों पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई देने लगे है और पुलिस की लगातार धर पकड़ जारी है । पुलिस अधीक्षक पूनम खीरी ने प्रेस कानफ्रेंस के दौरान 1फरवरी 2019 को दो लड़कियों के शव बिजली के पोल पर लटके मिलने के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाया है। दर असल बीते एक फरवरी को जनपद लखीमपुर खीरी पसगवां थाना क्षेत्र के गाँव जीराबोझी में दो बच्चियों के शव बिजली के पोल पर लटके हुए मिले थे और इस सन सनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि लड़की से अवैध संबंध बनाने वाला चाचा ही निकला जिसने लड़की को किसी अन्य लड़के से गुटखा लेने की जानकारी से तिलमिला गया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि हत्या की जानकारी किसी अन्य को न हो जाये इसलिए उन्होंने जान बचाकर भाग रही दूसरी लड़की की भी हत्या कर घटना को खुदकुशी साबित करने के लिए दोनों को दुपट्टे के सहारे बिजली के पोल पर लटका दिया । पसगवां थाना इलाके के जीराबोझी में रहने वाली 13 साल की राज नंदिनी और अंजनी 12 साल 1 फरवरी को घर से बकरी चराने निकली थी। लेकिन जब देर शाम तक लड़कियां घर नही पहुची तब घर के लोगों ने इन्हें खोजना शुरु किया और खोज बीन के दौरान इन दोनों नाबालिकों के शव गाँव के पास एक खेत मे लगे बिजली के पोल पर लटके मिले। पुलिस ने शव बरामद करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमे इन दोनों की हत्या गला दबाने से होने की बात सामने आई। पुलिस ने दो दिन में ही कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासे का दावा करते हुए पूरे मामले में एक लड़की के चाचा सहित दूसरी लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने हत्या में दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दुपट्टा, चप्पल,कंघी, हेयर बैंड, गुटके के रैपर आदि बरमाद किये है।
No comments:
Post a Comment