कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आगामी6 मार्च से शुरू हो रही स्नातक स्तर की परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय ने परिच्छा केन्द्रो को कडे दिशा निर्देश आज जारी किये है । सभी महाविद्यालयों में कैमरे लगे होने चाहिये जिनकी अॉडियों रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिये । जिससे कि बोलकर नकल ना कराई जा सके महाविद्यालय के प्रबन्धक या कोई मालिकान सदस्य महाविद्यालय से 200 मीटर की परिधि से दूर रहेगा। तथा ऐसे महाविद्यालय जो स्वकेन्द्र हैं उसमें दूसरे महाविद्यालय के शिक्षक कक्ष निरीक्षक बनेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों के कमरों को प्रत्येक पाली में साफ कराया जाये किसी प्रकार का खाली या लिखा हुआ कागज परीक्षा कक्ष में ना पाया जाया।
Translate
Monday, March 5, 2018
स्नातक परीक्षा में नही होने दी जाएगी नकल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment