Translate

Monday, March 5, 2018

खंदौली के गांव खेरिया और पैंत खेड़ा में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

आगरा ।। विकासखंड खंदौली के गांव खेरिया और पेतखेडा में तीन दिन  के मेला  पर होली पर्व के  उपलक्ष में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक दल के जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने फीता काटकर किया विशंभर सिंह गुरदयाल सिंह रोडबेज डिपो अध्यक्ष्  मुन्ना लाल नरेश ठेनुआँ के समक्ष काटकर उद्घाटन आयोजन . किया गया  जिसमें भारी संख्या में  ग्रामीणों ने दंगल कुश्ती का आनंद उठाया इस आयोजन में पहलवानों के बीच  10. राउंड में की कुश्ती हुई  जिसमें आखिरी कुश्ती  विजेता  सुरेश पहलवान घड़ी महाराज  और हनुमान पहलवान मथुरा  की  कुश्ती बराबर  रही  जिन्हें   11 हजार  पुरस्कृत कर  उत्साह  बढ़ाया  लोकदल जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने पेतखेडा में 71 सो रुपए  ओर खेरिया में 51 सो रुपए की कुश्ती करा कर पहलवानों का मनोबल बढ़ाया वहीं दंगल में जिला अध्यक्ष  ने कहा कि पुराने समय से ही भारत में मल्ल विद्या प्रचलित, जो समाज में भाईचारे की भावना एवं बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होती है पद दंगल कुश्ती अपने देश की संस्कृति है हम सबको इस संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है लोकदल की अध्यक्ष मालती चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सदैव जाटों  किसानों सर्व समाज की हितेषी है हमारी पार्टी सदैव चौधरी चरण सिंह के बनाए विचारों के आधार पर ही सदैव भाईचारा का संदेश देकर आगामी चुनावों में निष्पक्ष जीत हासिल करेगी कुश्ती दंगल में क्षेत्र के अलावा . मथुरा अन्य शहरों से आये पहलवानों ने जौहर दिखाए। दंगल का संचालन विशंभर सिंह प्रधान खलीफा व रेफरी,  पितम्बबर पहलबान  गीतम सिंह फौजी अजीज पहलवान व नरोत्तम पहलवान रहे। मेला प्रबंधक . सीताराम भगत जी मेला कमेटी मेंबर गुरदयाल सिंह  रोडबेज डिपो अघ्यक्ष् ने सभी अतिथि व पहलवानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमल सिंह मुन्ना लाल जगबीर सिंह पूर्व प्रधान नेकपुर सत्यवीर  सिंह नरेश ठेनुआँ   सुरेश पहलवान  हनुमान  पहलवान रसिया बलवान मनुआ पहलबान नेकपुर  बाबू पहलवान विष्णु आजाद आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: