फ़िरोज़ाबाद।।जिला आबकारी विभाग पर आज सुबह दस बजे करीब अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानो के अलावा जिले की तीन मुख्य थोक दुकानें अंग्रेजी, देशी एवं बीयर का टेंडर खुलना था। सभी आवेदक जिन्होंने दुकानो के लिए आवंटन किया था वहाँ काफी संख्या में एकत्रित हैं लेकिन अभी तक एक भी दुकान का टेंडर नहीं खुला है। बताया गया है 308 देशी, 156 अंग्रेजी, 144 बीयर की दुकानों का आवंटन होने के साथ पांच मॉडल शॉप बाकी थोक की मुख्य दुकानो के टेंडर हैं। इस प्रकार एक हजार के करीब दुकानें हैं चार बजे से ज्यादा का समय हो गया, पर एक भी टेंडर अभी तक न खुलने से आवेदक परेशान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment