Translate

Tuesday, March 6, 2018

अध्यक्ष नगर पंचायत दिलीप लश्करी ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव ।। नगर पंचायत परिसर में सरस्वती मेडिकल कालेज का द्वतीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कैम्प में मेडिसन शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत् रोग, नाक कान गला आदि रोग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजो की जांच कर देखा गया व उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया।कैम्प का निरीक्षण विधायक मोहान ब्रजेश रावत ने किया और संस्थान  की प्रशासनिक टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन मोहान, न्यूत्नी औरास आदि स्थानों पर भी आयोजित हो। सरस्वती हास्पिटल के  चीफ मेडिकल सुप्रिटेंट डॉ कर्नल  प्रदुम्न सिंह अपनी प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित थे उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के की प्रतिज्ञा के लिये वचनवद्ध हैं। उन्होंने अपने संस्थान के बारे में बात करते हुये बताया कि उनका अस्पताल 300 बेड 7 ऑपरेशन थियेटर, फिजियोथरिपी, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी लैब, और सीटी स्कैन जैसी सुविधाओ से परिपूर्ण हैं। व इसके साथ ही किसी भी प्रकार के ऑपरेशन उचित दामों में किये जायेंगे। अगला कैम्प 9 मार्च 2018 को नवाबगंज के स्थानीय दुर्गा मंदिर के पास आयोजित किया जायेगा। इस दौरान चिकित्सको के साथ, विधायक मोहान ब्रजेश रावत, अध्यक्ष दिलीप लश्करी,  वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र, रेशु तिवारी, संजीत कनौजिया, अंकित कुमार कराटे कोच, अभिषेक लश्करी व बड़ी तादात में मरीज व स्टॉप मौजूद रहा।

नवाबगंज,उन्नाव  से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: