Translate

Tuesday, March 13, 2018

चुनावी रंजिश खूनी संघर्ष,बचाव करने वाले भी किए घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के ग्राम वैकुण्ठपुर मे अचानक बचाव बचाव की आवाजें गूजने लगी।हुआ यू रोहित दिवाकर अपने घर मे था। तभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पप्पू राठौर के गुर्गे बलबीर यादव,संजय यादव,भानू यादव,सूरेन्द्र यादव,आदि एक दर्जन हमलावर घुस आए रोहित के पुलिस को दिए लिखित बयान के मुताबिक अबकी हुए चुनाव मे उसने प्रधानी के अन्य उम्मीदवार छोटू  का समर्थन किया था। बस उसी को लेकर उक्त लोग हमलावर हुए थे। जब बचाव होते न देखा तो अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर अपनी हेल्प के लिए मदत की गुहार  लगाता हुआ भागा तो पडोस के मोहित यादव व रोहित त्रिवेदी ने अपने घर से निकल बीच बचाव करने की कोशिश की तो लाठी डण्डे औजारों से लैस लोगो ने उन्हे भी घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: