फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में सपा का फ्लॉप शो, पार्टी कार्यालय तक ही सीमित रह गया सपा का धरना प्रदर्शन,प्रो रामगोपाल यादव ने लगाए अपने ही विधायक पर डील करके रुपए कमाने के लगाए आरोप,सपा अभी तक ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नही कर सकी है तय,सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव पर बरसे प्रो रामगोपाल यादव और कहा कि जिन के लिए करने आये था आंदोलन वही बिक गए साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम पुलिस से लड़ने आये थे लेकिन हमें जब पता चला तो हमने आंदोलन स्थगित कर दिया है उन्होंने कहा कि बीजेपी को 12 सदस्य 8 करोड़ में बेच दिए गए है और ये सब इटावा में बैठे एक नेता के कहने पर हो रहा है उन्होंने इशारों इशारों में शिवपाल यादव पर साधा निशाना।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment