Translate

Monday, March 12, 2018

सोहरामऊ थाने की बदल गई तस्वीर

उन्नाव।। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कान्त शुक्ल की अगुआई में पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चला थाने को दिया नया रूप जो बरबस ही लोगो को करता है आकर्षित। लखनऊ- कानपुर राजमार्ग पर उन्नाव सीमा में स्थित है सोहरामऊ थाना!! थानाध्यक्ष  के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अन्य कर्मी भी स्वतः थाने को स्वच्छ बनाने के लिए जुटते है । परिसर में ही स्थापित है शिवमंदिर जिसमे स्थापित मूर्तिया भी आकर्षण का केंद्र है।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: