Translate

Tuesday, March 6, 2018

महिला से की राशन डीलर ने अभद्रता

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला कोठी स्थित एक राशन डीलर पर राशन लेने आयी महिला ने गंदी गंदी गालियां देकर अभद्रता करने और राशन न देने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि थाना रामगढ़ क्षेत्र गूलरिया निवासी 24 वर्षीय यासमीन पत्नी इरफान इसी थाना क्षेत्र नगला कोठी स्थित राशन डीलर शमशाद अहमद के यहां राशन लेने आयी थी, महिला का कहना है कि न केवल राशन डीलर ने राशन देने से मना किया, बल्कि गंदी गंदी गालियां देते हुये वहां से जाने को कहा। आगे कहा कि गरीब न होते तो यहां क्या राशन लेने आते, राशन डीलर जिस तरह से बदतमीजी कर रहा है, उसकी सजा उसे मिलनी चाहिये वे संबंधित अधिकारियों से उसकी शिकायत करेंगी। हालांकि जैसे ही राशन डीलर को वीडियो बनने की भनक लगी उसने अपनी भाषा पर नियंत्रण कर लिया था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: